Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२०१९ का लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से करना चाहिए : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लडेंगे । उन्होंने कहा, कौन सी सीट मिलेगी यह पार्टी के लोग तय करेंगे लेकिन एक बात साफ कर रहा हूं कि २०१९ का चुनाव मैं लडूंगा । हालांकि राजनीति के गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि अखिलेश कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है । बता दें कि इस सीट से वर्तमान में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद है । अखिलेश इससे पहले भी जनवरी में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर कन्नौज से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है । अखिलेश ने आने वाले चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलट पेपर का इस्तेमाल होने की मांग की । लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कैराना उपचुनाव में ईवीएम की शिकायतों का मामला उठाते हुए कहा, हम चाहते है कि आने वाले चुनावो में बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं । बैलट पेपर से चुनाव लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी । उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि जहां ईवीएम खराब हुई वहां लोगो को दोबारा मतदान करने को मौका मिले । उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि यह किसी रणनीति के तहत भी किया गया मालूम होता है । उन्होंने कहा, जिस तरह से कल चुनाव में मशीनें खराब हुई है इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा होता है । जान बूझकर चुनाव प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया है । वहीं चुनाव आयोग की गर्मी की वजह से मशीनें खराब होने की बात पर अखिलेश ने कहा कि अगर गर्मी से मशीन खराब हो रही थी तो मशीन सिर्फ उन्हीं बूथों की क्यों खराब हुई ।

Related posts

दिल्ली के मानसरोवर पार्क में हुई पांच हत्या के रहस्य से पर्दा हटा

aapnugujarat

જનરલ ક્વોટા : અરજી પર ૨૮મી માર્ચે સુપ્રીમમાં સુનાવણી થશે

aapnugujarat

ફૅક ન્યૂઝ રોકવામાં નિષ્ફળ સોશિયલ મીડિયાના ભારતીય વડાઓ સામે પગલાં લેવાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1