Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पत्नी को नहीं आया था बीजेपी से फोन : कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर

कर्नाटक में येदियुरप्पा भले ही विश्वास मत पर वोटिंग से पहले इस्तीफा देकर कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के लिए मार्ग प्रशस्त कर चुके हों लेकिन यहां का राजनीतिक विवाद थम नहीं रहा । इस बार कांग्रेस के एक विधायक ने ऐसा खुलासा किया है जिसकी वजह से खुद उनकी ही पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है । दरअसल विश्वास मत पर वोटिंग से पहले कांग्रेस ने कुछ कथित ऑडियो स्टिंग जारी किए थे । इसमें दावा किया गया था कि बीजेपी की तरफ से कांग्रेस विधायकों की पत्नियों को फोन कर ऑफर दिया जा रहा है । अब कांग्रेस के अपने ही विधायक ने इस दावे की पोल खोल दी है । कर्नाटक की येल्लापुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक शिवराम हेब्बर ने एक कथित स्टिंग का जिक्र करते हुए दावा किया है, कि इसमें उनकी पत्नी की आवाज नहीं है । शिवराम हेब्बर ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी है । उन्होंने लिखा है कि न्यूज चैनलों से मिली सूचना के आधार पर मुझे पता चला है कि किसी ऑडियो में मेरी पत्नी और बीजेपी के लोगों के बीच बातचीत का जिक्र किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रिकॉडिंग में उनकी पत्नी की आवाज नहीं है । हेब्बर ने दावा किया कि उनकी पत्नी को बीजेपी नेताओं की तरफ से कोई फोन कॉल नहीं आई थी । उन्होंने ऑडियो की भर्त्सना करते हुए उसे फर्जी बताया है । आपको बता दें कि शनिवार को शाम ४ बजे येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करना था । इससे पहले कांग्रेस-जेडीएस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने के लिए उन्होंने १००-१०० करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है ।

Related posts

પહેલા ગરીબી હટાવો અને લોન માફીના નામે ઠગાઈ :ગુરદાસપુર રેલીમાં મોદીના કોંગ્રેસ પર પ્રહારો

aapnugujarat

શેરબજારમાં ૭ પરિબળોની અસર રહેશે

aapnugujarat

૨,૯૯૯માં જિયો ફોન-૨ લોંચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1