दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयु के लापता छात्र नजीब अहमद का केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है । नजीब पिछले साल १४ अक्टुबर को एबीवीपी सदस्यो के साथ होस्टल में लडाई होने के बाद से लापता है । दिल्ली पुलिस ने नजीब की फिरौती मांगने वाली आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है । पुलिस ने नजीब के बारे में कोई सुचना देने वाले को १० लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है, लेकिन अब तक उसकाृ कोई सुराग नहीं लग सका है । २०० से ज्यादा दिनो से लापता नजीब का सुराग पाने के लिए पुलिस ने दिल्ली और युपी की मस्जिदो से उसके बारे मेंृ नियमित तौर पर ऐलान करने तक को कहा है । बेटे के लापता होने के दिन गुजर जाने के बाद भी उसकी मां को उसकेृ लौट आनेृ का पुरा भरोसा है । वह कहती है कि पुलिस ने उनके बेटे की नेगेटिव छवि पेश की जबकि नजीब अच्छे स्वभाव वाला है, पुरा भरोसा है कि वह लौट आएगा ।