मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने एक विडियों के जरिए सरकार पर हमला बोला हैं । कांग्रेस ने मंगलवार को ३ साल ३० तिकड़म शीर्षक से वीडियो जारी करते हुए सरकार को कई मोर्चो पर नाकाम बताया हैं । विडियों में प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों भाजपा नेताओं के पुराने बयानों और आम लोगों की राय को शामिल करते हुए सरकार से कई मुद्दो पर सवाल पूछे गए हैं । वीडियो में सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए उसे कई मुद्दो पर घेरने की कोशिश की गई हैं । कांग्रेस ने वीडियों के जरिए जरिए अच्छे दिन, महिला सुरक्षा का वादा, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई चीन को जवाब, आधार पर सरकार का बदला रुख, आदर्श ग्राम योजना, जीएसटी पर सरकार का रवैया, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, फसल बीमा योजना और गुलाबी क्रांति सहित कुल ३० तिकड़म गिनाएं हैं ।मुख्य विपक्षी दल ने विडियो में कई आकंड़े देते हुए दावा किया है कि सरकार अपने वादे पूरे करने में फेल साबित हुई हैं । विडियों में पीएम मोदी के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया को भी तिकड़म करार दिया गया हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिधियां ने देश के माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल अगर कोई असहिष्णुता पर बोलता है तो उसे देशद्रोही कहा जाता हैं । उन्होंने कहा कि ३ साल देश बेहाल यही है भाजपा का कमाल । सचिव पायलट ने कहा कि किसान सबसे ज्यादा पीड़ा में हैं, पर जरुरी मुद्दों से ध्यान हटाकर भावनात्मक मुद्दो को भाजपा दवा दे रही हैं । उधर, भाजपा ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया हैं । भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस फुर्सत में है, तिकड़म की करेगी हमने काम किया । भाजपा सरकार जब से आई है तब से आर्थिक विकास हुआ हैं ।