इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के २२ ठिकानों पर छापेमारी की हैं । यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गए हैं । आयकर विभाग ने दिल्ली और इर्दगिर्द के इलाकों में कम से कम २२ स्थानों पर छापेमारी की और सर्वे किया । ये कार्रवाई राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तथा अन्य से संबंधित १००० करोड़ रुपये के कथित बेनामी सौदों के मामले में की गई । अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव, रेवाडी में कुछ जानेमाने कारोबारियों तथा रियल एस्टेट एजेटों तथा अन्य के परिसरों पर छापेमारी शुरु की । राजद के सांसद पीसी गुप्ता और कुछ अन्य कारोबारियों के परिसरों पर भी तलाशी ली गई । उन्होंने बताया कि छापेमारी एक दर्जन स्थानों पर की गई जबकि आयकर विभाग ने १० अन्य आधिकारिक परिसरों का सर्वे भी किया । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालू प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े एक भूमि सौदे में शामिल लोाॆगों और कारोबारियों के यहां तलाशी ली गई । लगभग १००० करोड़ रुपये के बेनामी सौंदों और उसके बाद कर चोरी के मामले हैं । उन्होंने बताया कि कर विभाग और पुलिस विभाग के लगभग १०० अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं । पिछले हफ्ते भाजपा ने लालू प्रसाद, उनकी सांसद बेटी मीसा भारती और उनके दोनों बेटों पर लगभग १००० करोड़ रुपये के भ्रष्ट भूमि सौंदो में शामिल होने का आरोप लगाया था और केन्द्र सरकार से दिल्ली में हुए ऐसे ही एक सौदे की जांच की मांग की थी । गौरतलब है कि लालू के दोनों बेटे बिहार सरकार में मंत्री हैं । हाल के दिनों में बिहार में कई बार इस मुद्दे को लेकर सरकार विरोधियों के निशाने पर रही हैं । राजद ने आरोपों को खारिज करते हुए मोदी को सभी आरोपों की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की चुनौती दी थी ।