Aapnu Gujarat
રમતગમત

वन डे रैंकिंग : इंग्लैंड फिर से शीर्ष पर काबिज

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी वन डे क्रिकेट रैंकिंग में भारत को नुकसान हुआ । टीम इंडिया को पछाड़कर इंग्लैंड शीर्ष पर काबिज हो गया है । इंग्लैंड को २०१४-१५ के खराब सत्र की वजह से फायदा मिला है, जिसमें पूर्व सदस्यों के खिलाफ २५ में से उसने सात ही वन डे जीते । उस सत्र को ताजा गणना से हटा दिया गया है जबकि २०१५-१६, २०१६-१७ को ५० प्रतिशत गिना गया है । पिछली बार जनवरी २०१३ में वन डे रैंकिंग में शीर्ष पर आई इंग्लैंड टीम के १२५ अंक है ।
दूसरी ओर भारत एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है, जिसके ११३ अंक है । न्यू जीलैंड उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है । बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसके मायने हैं कि मौजूदा टॉप १० टीमें विश्व कप २०१८ खेलेेंगी । वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर, जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है । बांग्लादेश (९३ अंक) को तीन अंक मिले जबकि श्रीलंका (७७) ने सात अंक गंवाए । वेस्ट इंडीज (६९) ने पांच अंक गंवाए लेकिन अफगानिस्तान (६३) ने पांच अंक हासिल किए । टी२० रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है जिसमें पाकिस्तान शीर्ष पर है । अफगानिस्तान अब श्रीलंका से आगे आठवें स्थान पर है । ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है । इनके बाद न्यू जीलैंड और इंग्लैंड की टीमें है ।

Related posts

भारत को टी20 विश्वकप जीतना है तो धोनी की वापसी जरुरी : पनेसर

aapnugujarat

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम में हर किसी को मनाना पड़ा : शाकिब

aapnugujarat

વર્લ્ડ કપ સુધી ટીમમાં કોઇ ફેરફાર કરાશે નહીં : શાસ્ત્રી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1