Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत पर नजर रखने स्पेस प्रोग्राम लॉन्च करेगा पाक

पाकिस्तान अगले वित्तीय वर्ष में एक महत्वाकांक्षी अंतरिक कार्यक्रम को लॉन्च करने की तैयारी में है । जिसका उद्देश्य भारत पर नजर रखना है । एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम के जरिए पाकिस्तान अपने सिविल व मिलिटरी उद्देश्यों के लिए विदेशी सैटलाइट पर निर्भरता को कम करना चाहता है । रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए कई प्रॉजक्ट शुरू किए जाएंगे और नागरिक व सैन्य संचार के लिए विदेशी सैटलाइट पर खासकर अमेरिकी और फ्रांसीसी सैटलाइट्‌स पर निर्भरता कम की जाएगी । डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक २०१८-१९ के लिए स्पेस ऐंड अपर एटमस्कीअर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (स्ह्वश्चड्डह्म्ष्रू) का बजट ४.७ अरब रुपये रखा गया है जिसमें २.५५ अरब रुपये ३ नए प्रॉजेक्ट्‌स के लिए है । स्ह्वश्चड्डह्म्ष्रू छात्रों और लोगों में अंतरिक्ष तकनीक को लेकर जागरूकता बढडाने के लिए २००५ से ही नियमित तौर पर तरह-तरह के कार्यक्रम करता रहता है । स्ह्वश्चड्डह्म्ष्रू के लिए आबंटित बजट में पाकिस्तान मल्टी-मिशन सैटलाइट (क्कड्डद्मस्ड्डह्ल-रूरू१) के लिए १.३५ १.३५ अरब रुपये दिया गया है । इसके अलावा पाकिस्तान १ अरब रुपये से कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्पेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे । रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वित्त वर्ष में कराची में स्पेस ऐप्लिकेशन रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए २० करोड़ रुपये आवंटित किए गए है । रिपोर्ट के मुताबिक क्कड्डद्मस्ड्डह्ल-रूरू१ की कुल लागत २७.४७ अरब रुपये है और स्पेस सेंटरो को स्थापित करने की लागत २६.९१ अरब रुपये है ।

Related posts

સાઉદી અરબમાં મહિલાઓના કાર ચલાવવાનો પ્રતિબંધ હટાવાયો

aapnugujarat

इमरान ने दोहराई भारत से बातचीत की जरूरत, पीएम मोदी ने नहीं दिया भाव

aapnugujarat

Indian-born Priti Patel become first Home Minister of Britain

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1