Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीधाम-भागलपुर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

पश्चिम रेलवे गांधीधाम एवं भागलपुर तथा बांद्रा टर्मिनस – गाजीपुर सिटी के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाएगा । ये विशेष ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाई जाएगी ।
ट्रेन सं ०९४५१ गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से शान ५.४० बजे रवाना होगी एवं रविवार शाम ६.०० बजे भागलपुर पहुंचेगी । यह ट्रेन २७ अप्रैल से ११ मई तक चलेगी । वापसी यात्रा में ट्रेन सं ०९४५२ भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह ६.३० बजे भागलपुर से रवाना होगी एवं बुधवार सुबह ८.०० बजे गांधीग्राम पहुंचेगी । यह ट्रेन ३० अप्रैल से १४ मई तक चलेगी ।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीधाम, भचाऊ, समाखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना जं., कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, दवरिया सदर, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर, बरौनी जं., तथा मुंगेर स्टेशनों पर ठहरेगी । इस ट्रेन में एसी ३ टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे ।
इसी तरह ट्रेन सं ०९०२५ बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार रात ११.२५ बजे रवाना होगी एवं बुधवार सुबह १०.३० बजे गाजीपुर सिटी पहुचेंगी । यह ट्रेन ३० अप्रैल से २५ जून तक चलेगी ।
वापसी यात्रा में ट्रेन सं ०९०२६ गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन गाजीपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार शाम ७.३० बजे रवाना होगी एवं शुक्रवार सुबह ७.५० बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी । यह ट्रेन २ मई से २७ जून तक चलेगी ।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, बडोदरा, रतलाम, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा जं., सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिडौन सिटी, बयाना जं., आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जं., जंधई जं., मरियाहु, जौनपुर जं., डोभी तथा औनरिहार जं. स्टेशनों पर ठहरेगी । इस ट्रेन में एसी २ टियर, एसी ३ टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे । इन ट्रेनों की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है ।

Related posts

દિયોદરમાં ગણપતિ ઉત્સવની સાદગીથી ઉજવણી

editor

પ.પૂ.શ્રી જગદીશાનંદજીની ૬૫મી વર્ષગાંઠ નિમિતે નવો રેકોર્ડ : ૧૦૦૮ કિલોની અવધૂતી ખીચડી તૈયાર થઈ

aapnugujarat

હિંમતનગર ખાતે હર્ષોલ્લાસથી મોહરમની ઉજવણી કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1