दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी से निलंबित किए गए नेता कपिल मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल पर लगाए गए झूठे आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा । दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही जंग में अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कूद चुकी हैं । सुनीता ने कपिल मिश्रा को विश्वासघाती बताया तो वहीं कपिल मिश्रा ने भी उन्हें ट्वीट कर शालीन अंदाज में जवाब दिया है । सुनीता ने ट्वीट कर कहा, कुदरत का कानून कभी गलत नहीं हो सकता । विश्वासघात के बीज, झूठे आरोपों के बीज बोए हैं कपिल मिश्रा ने, वो वैसा ही काटेेंगे । सुनीता के ट्वीट के बाद कपिल मिश्राने ने ट्वीट कर कहा कि सुनीता अपने पति के पतन से परेशान हैं । उन्होंने कहा, सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं । उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि उनके ही घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं, वो अपना धर्म निभा रही हैं । सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं । वो अपने पति के पतन से परेशान हैं । उनकी हर गाली सिर माथे पर । उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा । साथ ही उन्होंने तीसरा ट्वीट कर कहा अरविंद केजरीवाल से सुनीता का फोन वास करने की बात भी नहीं कहूंगा । साथ ही उन्होंने तीसरा ट्वीट कर कहा अरविंद केजरीवाल से सुनीता का फोन वापस करने की बात भी कही है । इससे पहले कपिल की मां ने केजरीवाल को झूठा बताया था । उन्होंने बाकायदा कपिल ने नाम खुला खत लिखकर उनकी आलोचना की थी । गौर हो रविवार को केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बेहोश हुए कपिल इस समय अस्पताल में हैं, लेकिन वहां से भी वह टि्वटर पर केजरीवाल पर निशाना साधने से नहीं चुक रहे हैं ।
પાછલી પોસ્ટ