Aapnu Gujarat
રમતગમત

बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने का सुझाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए लॉ कमिशन ने बड़े बदलाव के सुझाव दिए है । कमिशन ने बीसीसीआई को आरटीआई के तहत लाने का सुझाव दिया है । बता दें कि बीसीसीआई को आरटीआई के तहत प्राइवेट बॉडी होने के कारण अभी तक छुट है । विश्व के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से यह सुझाव दिया गया । सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता में बनाई गई लॉ कमिशन ने यह सुझाव केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास भेजा है । बता दें कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद से ही क्रिकेट बोर्ड में सुधार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए । लॉ कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि बीसीसीआई को प्राइवेट क्रिकेट बॉडी के स्थान पर सार्वजनिक संस्था की तरह देखा जाएगा । फिलहाल बीसीसीआई तमिलनाडु सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन ऐक्ट के तहत दर्ज है, लेकिन यदि लॉ कमिशन की सिफारिशें लागू होती हैं तो इसे सार्वजनिक संस्था में बदला जा सकता है । सुप्रीम कोर्ट ने साल २०१६ में अपने एक फैसले में लो कमिशनर से क्रिकेट बोर्ड को आरटीआई के तहत लाने के लिए कानूनी जरूरतों की पड़ताल करने को कहा था ।

Related posts

रहाणे शांत, लेकिन बतौर कप्तान आक्रामक : सचिन

editor

भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर BCCI ने फैन्स को दी खुशखबरी

editor

New Zealand beats England

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1