Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : टिकट को लेकर बवाल, हार सकती है पार्टी : कांग्रेस नेता के. रहमान खान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार को २१८ विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया । हालांकि, उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस के अंदरूनी खेमे में टिकट के बंटवारे को लेकर बवाल शुरू हो गया । इस पर कर्नाटक कांग्रेस के नेता के. रहमान खान ने कहा कि यदि आलाकमान ने राज्य नेतृत्व को लेकर कोई ऐकशन नहीं लिया तो पार्टी को शिकस्त झेलनी पड़ सकती है ।
कर्नाटक कांग्रेस के नेता के. रहमान खान ने कहा, राज्य का नेतृत्व कर रहे नेताओं के अंदर सबको साथ लेकर चलने का गुण नहीं है । नए लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है, जो यह भी नहीं जानते कि वरिष्ठ लोगों से कैसा बर्ताव करना है । यदि आलाकमान राज्य नेतृत्व द्वारा किए जा रहे कार्यो में दखल नहीं देता है तो हो सकता है कि पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़े । यही, नहीं के.आर. खान ने यह भी कहा, यह हमारी पार्टी की हकीकत है । हमारे मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया), जो लोग जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से आते उन्हें ज्यादा तरजीह देते है । ऐसा लगता है कि उनका कांग्रेस के नेताओं से कोई लेना-देना हीं नहीं है । बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ेंगे । यही नहीं, सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र को वरुणा विधानसभा सीट से टिकट मिला है । कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया । इसके इतर कर्नाटक के मांड्या में पार्टी कार्यालय में तोडफोड़ शुरू हो गई थी ।

Related posts

ભૂત-પ્રેતનો પડછાયો કાઢવાના બહાને સગીરા પર તાંત્રિકે દુષ્કર્મ કર્યું

aapnugujarat

राबड़ी देवी ने अपने सगे भाई साधु यादव और सुभाष यादव को नहीं बांधी राखी

aapnugujarat

કર્ણાટકમાં સિદ્ધારમૈયાની કેબિનેટમાં ૨૧ પ્રધાનો હશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1