Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

इंडिगो और गोएयर के ११ विमानों की उड़ान पर रोक

पिछले २ हफ्तों में तीसरी बार बीच हवा में एयरक्राफ्ट्‌स के इंजनो के फेल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सिविल एविएशन रेग्युलेटर ने सख्त कदम उठाया है । सोमवार को डीजीसीए ने ११ विमानों को तुरंत हटाने का आदेश जारी किया । इनमें से ८ विमान इंडिगो एयरलाइंस के हैं तो ३ विमान गोएयर के हैं । गड़बड़ी वाले विमानों के हटने के बाद कई अहम घरेलू रूट्‌स पर मंगलवार को विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है । इंडिगो को अपनी ४७ उड़ानों को रद्द करना पड़ा है । दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, अमृतसर और गुवाहाटी समेत कई शहरों से जाने और आने वाली उड़ानें रद्द की गई है । उड़ानों के रद्द होने के बाद यात्रियों को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि उसकी एक ही रूट पर कई उड़ानें है और प्रभावित यात्रियों को अन्य फ्लाइट्‌स से जाने की व्यवस्था की जा रही है । कंपनी ने कहा, सभी प्रभावित यात्रियों को २ विकल्प दिए गए है । या तो वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किसी अन्य फ्लाइट से यात्रा करें या टिकट को रद्द करा पूरा रीफंड पाएं । टिकट रद्द कराने वालों से कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा । दरअसल सोमवार को इंडिगो की एक फ्लाइट को इंजन में गड़बड़ी के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमजेंसी लैंडिग करनी पड़ी । इस घटना से कुछ ही घंटों में डीजीसीए ने इंडिगो और गोएयर को निर्देश दिया कि वे उन ग्यारह ए३२० नियो विमानों को सेवा से तुरंत हटा लें, जिनमें प्रैट ऐंड विटनी इंजनो की एक खास सीरीज लगी हुई है । एक खास सीरीज वाले कुल १४ ए ३२० नियो विमानों को अब सेवा से हटाया जा चुका है ।

Related posts

સ્માર્ટફોનના બજાર માટે ૨૦૧૮નું વર્ષ ફિક્કું રહ્યું !

aapnugujarat

મોબાઇલ પાર્ટસ પર ૧૦ ટકા આયાત ડ્યુટી લાગુ કરી દેવાઇ

aapnugujarat

ઈઝરાયલ-ગાઝા યુદ્ધથી ડાયમંડ અને ફાર્મા ઈન્ડસ્ટ્રીમાં ટેન્શન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1