जम्मू कश्मीर में रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तन की ओर से की गई गोलेबारी में गुरुवार (११ मई) को ३५ वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया । गोलीबारी नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में स्थित एक गांव में हुई जिससे अख्तर बी की मौत हो गई और उसका पति मोहम्मद हनीफ (४०) घायल हो गया । एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात १० बजकर ४० मिनट से राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से हमला करना शुरु किया । प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने (पाकिस्तान ने) ८२ और १२० एमएम मोर्टार का इस्तेमाल कर अग्रिम चौकियों एवं असैन्य क्षेत्रों पर भी हमला किया । उन्होंने कहा कि, भारतीय सेना मजबूती एवं प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है । गोलीबारी अभी जारी है । अप्रैल माह में छह बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था । संघर्ष विराम का ताजा मामला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले एक मई को पाकिस्तान के सीमा कार्य दल ने दो भारतीय जवानों के सिर काट दिए थे । मोर्टार हमलों के बीच पाकिस्तानी विशेष बलों का दल पूंछ स्थित केजी सेक्टर में नियंत्रण रेखा में २५० मीटर तक घुस आया था और उसने दो जवानों के सिर काट दिए थे । गृह मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने २०१५ और २०१६ में नियंत्रण रेखा के पास रोजाना कम से कम एक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिनमें २३ सुरक्षा कर्मी शहीद हुए । उनसे बताया कि राज्य में २०१२ से २०१६ के बीच हुई ११४२ आतंकी घटनाओं में २३६ सुरक्षा कर्मियों और ९० आम नागरिकों की जान जा चुकी है ।