गुजरात माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर द्वारा मार्च २०१७ मंे ली गई कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह की परीक्षा का परिणाम आज भारी उत्सुकता के बीच घोषित कर दिया गया हैं । गुजरात का कक्षा-११-१२ के विज्ञान प्रवाह का संकलित परिणाम ८१.८९ प्रतिशत घोषित किया गया हैं । इस बार भी अंदाज अनुसार अंग्रेजी माध्यम का परिणाम अधिक दर्ज किया गया हैं । जबकि गुजराती माध्यम का परिणाम ८१.६१ प्रतिशत दर्ज किया गया हैं । अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने बाजी मार ली हैं । अंग्रेजी माध्यम के कुल २६८३० विद्यार्थी दर्ज किए गए हैं । जिसमें से २६२४७ विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे थे । ए वन ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अंग्रेजी माध्यम में २३८ दर्ज की गई हैं । जबकि अंग्रेजी माध्यम में ए टु ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या १७६५, बी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ३०५८, बी टु ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ३९२३, सी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ५३४५ दर्ज हुई हैं । जबकि गुजराती माध्यम में कुल ११२८०५ विद्यार्थी दर्ज हुए हैं और परीक्षा में ११०१५८ विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । गुजराती माध्यम में ए वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ३५० दर्ज हैं । जबकि ए टु ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ३३९९, बी वन प्राप्त करने वालों की संख्या ८१२५, बी टु ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या १३३६४ दर्ज हुई हैं । हिन्दी माध्यम में इस बार १९५७ विद्यार्थी ही दर्ज हुए हैं । जिसमें से ए वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या एक दर्ज हुई हैं । ए टु ग्रेड की संख्या १५, बी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ६८, बी टु ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या १४७, सी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या २५७ दर्ज हुई हैं । माध्यम अनुसार रिपोर्ट पर नजर की जाए तो अंग्रेजी माध्यम को लेकर विद्यार्थियों में क्रेज जारी रहा हैं । इस बार सरेराश परिणाम ८१.८९ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । हिन्ही माध्यम में काफी कम विद्यार्थी उपस्थित रहने के बाद इसे लेकर काफी चर्चा देखने मिली । एक समय गुजराती और हिन्दी माध्यम में विद्यार्थी की संख्या अधिक थी । लेकिन हाल ही में अंग्रेजी माध्यम में अपने बच्चों को पढ़ाने का क्रेज देखने मिल रहा हैं । जिसके कारण गुजराती और हिन्दी माध्यम में विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही हैं । हालांकि इस साल भी गुजराती माध्यम में विद्यार्थियों की संख्या ११२८०५ दर्ज हुई हैं । रिजल्ट के प्रतिशत भी ८१.६१ रहा हैं । हिन्दी माध्यम का निराशाजनक ६३ प्रतिशत परिणाम रहा हैं । जिससे साबित होता है कि अधिक विद्यार्थी हिन्दी माध्यम के फेल हुए हैं ।