पाकिस्तानी आतंकी एक बार फिर उरी जैसे हमले की साजिश रच रहा हैं । इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकियों का मोड्यूल जम्मू कश्मीर में फिदायीन हमले की फिराक में हैं । शुक्रिया अधिकारियों से मिली इस सूचना के बाद उरी और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं । खुफिया सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते चार दिनों के दौरान उरी के दौरान आतंकी घुसपैठ की दो कोशिशें सामने आई हैं । चार दिन पहले ६ आतंकियों का एक समूह सुरक्षा बलों को चकमा देते हुए भारतीय सीमा में दाखिल होने में कामयाब रहा । आशंका है कि वे किसी सैन्य प्रतिष्ठान या श्रीनगर में अहम ठिकानों को निशाना बना सकते हैं । वहीं सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने मंगलवार रात भी उरी सेक्टर में तोरन के पास घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया । घुसपैठियों की भनक लगते ही भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोकने की गोलीबारी शुरु की । जिससे वे उलटे पांव भाग निकले । सेना की इस कार्रवाई में एक आतंकी को गोली भी लगी है और वहां खून के निशान मिले हैं ।बता दें कि पिछले साल सितम्बर महीने में जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य बेस पर आतंकियों के हमले में सेना के १७ जवान शहीद हो गए थे । जैश आतंकियों के हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे, जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई । आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई । इस हमले में शामिल चारों आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।