Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हैदराबाद के ओस्मानिया अस्पताल में शव के बगल में सोता रहा ५ साल का बच्चे

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के ओस्मानिया अस्पताल से एक बेहद मार्मिक तस्वीर सामने आई है । यहां एक पांच साल का बच्चा अपनी मां के बगल में सोता रहा लेकिन उसे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी मां इस दुनिया से विदा हो चुकी है । ३६ वर्षीय समीना सुल्ताना उनके लिव इन पार्टनर ने रविवार शाम को ओस्मानिया जनरल अस्पताल में छोड़ दिया । अस्पताल में मरीज को देखने वाला कोई नहीं था और उनकी कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई । उनके पति अयूब ने तीन साल पहले ही छोड़़ दिया था । अस्पताल के स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बार-बार समझाने पर भी समीना का बेटे शोएब अपनी मां के शव से लिपटकर सोता रहा और वहां से हटने से इनकार कर दिया । हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की मुज्तबा हसन असकरी ने बताया, रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हमें अस्पताल से एक महिला मरीज के बारे में संदेश मिला जिसकी हालत गंभीर थी लेकिन कोई तीमारदार नहीं थी । हमारे एक स्वयंसेवी इमरान मोहम्मद अस्पताल गए । वहां देखा तो शोएब अपनी मां के बगल में लगातार सो रहा था । करीब दो घंटे बीतने के बाद शव को शवगृह में भेजा गया । अस्पताल स्टाफ और एनजीओ वॉलनटिअर ने बाद में शोएब को जगाकर बताया कि उसकी मां को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है । कोई तीमारदार न होने की वजह से अस्पताल स्टाफ ने एक मेडिको-लीगल केस दर्ज कराया और मैलारदेवारपल्ली पुलिस को सूचना दी । वॉलनटिअर इमरान ने बताया, महिला का स्वास्थ्य गंभीर होने के साथ-साथ उनकी बॉडी लगातार सिकुड़ती जा रही थी । डॉक्टर ने सीपीआर ट्रीटमेंट भी दिया लेकिन फेल रहा । एक रिपोर्ट के मुताबिक रात साढ़े बारब बजे उनकी मौत हो गई ।

Related posts

વંદે ભારત ટ્રેન-૧૮ આજથી દોડતી કરાશે

aapnugujarat

कृषि बिल पर सिद्धू का बड़ा बयान, कहा – पंजाब और हर पंजाबी किसानों के साथ

editor

બસપા સાથે ગઠબંધન કરવા સપા તૈયાર : અખિલેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1