Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१० और १२ की प्रीलिम परीक्षा का प्रारंभ

अहमदाबाद सहित राज्यभर की स्कूलों में सोमवार को कक्षा-१०और १२ की बोर्ड की प्रीलिम परीक्षा का प्रारंभ हो गया है । अहमदाबाद शहर और जिला के हजारों विद्यार्थी के अलावा राज्यभर के १६ लाख से ज्यादा कक्षा-१० और १२ की विद्यार्थी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के रिहर्सल समान प्रीलिम परीक्षा देंगे । कक्षा-१० के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा महत्व की है, क्योंकि इस परीक्षा में तथा जो प्रोजेक्ट किया गया हो तथा अन्य प्रवृत्ति के साथ सभी के ३० फीसदी के तहत संबंधित मार्कस अब स्कूल स्तर से बोर्ड में भेजा जाएगा । शिक्षा बोर्ड मार्च में जो परीक्षा ली जायेगी वह १०० मार्कस की होगी, लेकिन इसके बाद इसमें इसके ७० फीसदी करके बाकी के ३० फीसदी स्कूल स्तर का जोड़कर फाईनल रिजल्ट दी जायेगी । यह परीक्षा बोर्ड की अंतिम परीक्षा के पहले की महत्व की टेस्ट मानी जाती है । बोर्ड द्वारा स्कूली परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह के अंत में पूरा होने के बाद कॉम्प्युटर, पीटी, संगीत जैसे विषय की कक्षा-१० की बोर्ड की परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जायेगी, इसके मार्कस के साथ रिपोर्ट स्कूल बोर्ड को भेजेंगे, जो फाईनल मार्कशीट में एड होगा । आंतरिक ३० मार्कस इस वर्ष में स्कूल स्तर से दी जायेगी । यह परीक्षा पहले बोर्ड द्वारा लेना निश्चित हुआ था । २९ जनवरी से ९ फरवरी तक बोर्ड की प्रीलिम परीक्षा ली जायेगी । इसके सिवाय कक्षा-११ के लिए ५० मार्कस की सेकन्ड टेस्ट ली जायेगी ।  १४ से १७ फरवरी प्रेक्टिकल परीक्षा ली जायेगी, जबकि २० से २४ फरवरी तक कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह की प्रेक्टिकल परीक्षा ली जायेगी । मार्च के दूसरे सप्ताह में बोर्ड और ५ से १३ अप्रैल तक स्कूली स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी । कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह में सेमेस्टर पद्धति हटने के बाद फिर से परीक्षा ली जा रही है, जिसमें २ फरवरी तक १०० रुपये की लेट फीस के साथ विद्यार्थी पूरक परीक्षा के लिए फोर्म भर सकते हैं

Related posts

ધોરણ ૧૦ માં માસ પ્રમોશન આપવા મુદ્દે હાઈકોર્ટમાં પીઆઈએલ

editor

ગુણોત્સવ-૧માં એ  ગ્રેડની શાળાઓ ૫ થી વધી ૨૧૧૪  એ-ગ્રેડની શાળાઓ ૨૬૫થી વધી ૧૭૬૩૫ અને બી-ગ્રેડની શાળાઓ ૩૮૨૩થી વધી ૧૨,૫૨૭ નોંધાઈ

aapnugujarat

માર્કશીટમાં નામને લઇ ભૂલ સુધારવા ૫૦૦ ભરવા પડશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1