Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत रहने लिए दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश : सर्वे

दुनिया में रहने या सेवानिवृति के बाद बसने के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश है । हाल ही में ११२ देशों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण में रहने के मामले में सबसे सस्ता देश दक्षिण अफ्रीका को माना गया । यह सर्वेक्षण गोबैंकिंगरेट्‌स ने किया है । उसने देशों की रैंकिंग चार प्रमुख मानकों पर तय की है । गोबैंकिंगरेट्‌स ने सर्वे के लिए नमिबियों द्वारा ऑनलाइन जुटाए गए डेटाबेस के आधार पर किया है । सर्वे में लोकल पर्चेंजिंग पावर इंडेक्स, रेंट इंडेक्स, ग्रॉसरीज इंडेक्स और कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स को आधार मान कर ऑनलाइन जुटाए गए आंकड़ो का आकलन किया है । रेंट इंडेक्स के आधार पर रहने के लिए दुनिया के लिए दुनिया के ५० सबसे सस्ते देशों में भारत दूसरे नंबर पर है । भारत से ऊपर, पड़ोसी नेपाल है । इस हिसाब से अन्य देशों के मुकाबले रहने के लिए भारत सबसे सस्ता देश है । उपभोक्ता सामान और ग्रॉसरी की कीमतों के हिसाब से भी भारत सबसे सस्ता देश है जहां कोलकाता शहर में २८५ डॉलर मासिक खर्च में एक अकेला व्यक्ति अपनी गुजर-बसर कर सकता है । सर्वेक्षण के हिसाब से १२५ करोड़ की आबादी वाला भारत दुनिया के ५० सबसे और ज्यादा आबादी वाले देशों में से एक है ।
यहां प्रमुख उद्योग कपड़ा, रसायन और खाद्य प्रसंस्करण है । इसके अलावा भारत के कई शहरों में पर्चेंजिंग पावर भी अधिक है । सर्वे के अनुसार भारतीयों की स्थानीय क्रयशक्ति २०.९ प्रतिशत सस्ती, किराया ९५.२ प्रतिशत सस्ता, ग्रॉसरी की कीमत ७४.४ प्रतिशत सस्ती और स्थानीय सामान और सेवाएं ७४.९ प्रतिशत सस्ती है ।

Related posts

अयोध्या मामले की आज SC में नहीं होगी सुनवाई, जस्टिस बोबडे बीमार

aapnugujarat

સંજય સિંહને ૩ મહિનાની સજા

aapnugujarat

कश्मीर में शांति लाना अब बेहद चुनौतीपूर्ण : शरद यादव

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1