दिल्ली मेट्रो में सफर करना महंगा हो गया है क्योंकि मेट्रो ने किराया बढा दिया है । बढा हुआ किराया १० मई से लागू होगा । मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब न्यूनतम किराया १० रुपये देना होगा, अभी ८ रुपए है । जबकि अधिकतम किराया ५० रुपए चुकाना होगा । वर्तमान में ३० रुपए अधिकतम किराया है । मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जिसके तहत १० रुपए, १५ रुपए, २० रुपए, ३० रुपए, ४० और ५० रुपए किराए तय किए गए हैं । इससे पहले २००९ में न्यूनतम किराए को ६ रुपए से बढाकर ८ रुपए किया गया था और अधिकतम किराए को २२ रुपये से बढाकर ३० रुपए किया गया था । दिल्ली मेट्रो का नया किराया लागू होने पर, प्रत्येक यात्री को २ किलोमीटर के लिए १० देना होगा । २ से ५ किलोमीटर के लिए १५ रुपए, १२ से २१ किलोमीटर तक के लिए ३० रुपए, २१ से ३१ किलोमीटर के लिए ४० रुपए और ३१ किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करने पर ५० रुपए चुकाना होगा । गौरतलब है कि कुछ समय पहले हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी किराया विचार कमेटी ने किराए में बढोतरी की सिफारिश की थी । न्यूनतम किराया अभी तक ८ रुपए है जिसे बढाकर १० करने का प्रस्ताव था । इसी तरह अधिकतम किराया फिलहाल ३० रुपए है जिसको बढाकर ५० करने की सिफारिश की गई थी । एक सूत्र ने मेट्रो किराया बढाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है । नए किराए को लेकर पब्लिक नोटिस जारी होगा और नया किराया बुधवार से लागू होगा । डीएमआरसी बोर्ड आखिरी फैसला करेगा जिसके मुखिया शहरी विकास सचिव हैं । मेट्रो का कहना है कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है लिहाजा किराया बढना जरूरी हैं ।