चारा घोटाला मामले में आरजेडी चीफ लालु प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है । पिछले कई दिनो से लालु परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने के आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता और सुबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के सामने समर्थन की गुगली फेंकी है । सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी ने एक इन्टव्यु मे कहा कि अगर नितिश कुमार लालु यादव का साथ छोड दे तो बीजेपी जेडीयु को समर्थन देने पर विचार करेगी । दुसरी तरफ जेडीयु ने सुशील मोदी के बयान को गुमराह करने वाला बताया है । जेडीयु के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार का जनादेश सांप्रदायिक ताकतो के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने ५ साल के लिए महागठबंधन को चुना है । त्यागी ने कहा कि सुशील मोदी गुमराह करने की कोशिश कर रहे है । दरअसल युपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही सियासी गलियारो में ऐसी अटकलें लग रही है कि नीतीश कुमार और लालु यादव का साथ एक बार फिर टुट सकता है । हांलाकि हर बार जेडीयु ने इन अटकलो को महज अफवाह बताकर खारिज किया है । लालु परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने के सुशिल मोदी के आरोपो को लेकर भी जेडीयु और आरजेडी के रिश्तो में तब तल्खी देखने को मिली जब जेडुयु की तरफ से बयान आया कि इन आरोपों पर सफाई वे लोग दें जिन पर आरोप लगाए जा रहे है । इस पर आरजेडी ने नाखुशी जाहिर कर गठबंधन धर्म की दुहाई दी थी । लालु प्रसाद यादव इस समय मुश्किलो का सामना कर रहे है । जेल में बंद माफियाृ डोन शहाबुद्दीन के साथ लालु यादव की बातचीत का कथित ओडियो सामने आने के बाद बीजेपी उन पर पहले से हमलावर है । कथित ओडियो टेप में शहाबुदीन सीवान के एसपी की लालु से शिकायतृ करते सुने जा रहे हैं । ऐसे में चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लालु की मुश्कीलो को और बढा सकता है ।
આગળની પોસ્ટ