सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सस्ते मकानों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर में ०.२५ प्रतिशत तक की कटौती की हैं । योजना के तहत कर्ज लेने वाली महिलाओं को अब इस कटौती के साथ ८.३५ प्रतिशत की दर पर होम लोन उपलब्ध होगा । सरकार की सस्ते मकानों की इस नई योजना के तहत ३० लाख रुपये तक का होम लोन लिया जा सकता हैं । स्टेट बैंक के एमडी (नैशनल बैंकिंग) रजनीश कुमार ने बताया कि पुरुष ग्राहकों के लिए यह सीमित अवधि की योजना ३१ जुलाई तक के लिए उपलब्ध हैं । इसमें वेतनभोगी वर्ग के लिए ब्याज दर ०.२० प्रतिशत घटाकर ८.४० प्रतिशत की गई हैं जबकि गैर वेतनभोगी वर्ग के लिये इसमें ०.१५ प्रतिशत की कटौती की गई हैं । इसी प्रकार वेतनभोगी महिला ग्राहकों के लिए योजना के तहत ब्याज दर में ०.२५ प्रतिशत की कटौती उपलब्ध होगी और उन्हें ८.३५ प्रतिशत दर पर आवास रिण उपलब्ध होगा । वही गैर वेतनभोगी महिलाओं के लिए ब्याज दर में ०.२० प्रतिशत की कटौती की गई हैं । उन्होंने कहा कि होम लोन वालों के लिए यह बड़ी कटौती हैं । ब्याज दर में ०.२५ प्रतिशत की कमी का मतलब मासिक किस्त में ५३० रुपये की बचत होना है । नई दरें कल मंगलवार से प्रभावी होगी । कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की २०२२ तक सभी को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम हैं । उन्होंने कहा कि एसबीआई इस मामले में बैंक उद्योग में सबसे कम दरों की पेशकश कर रहा हैं । एसबीआई का कुल होम लोन २२३० अरब पर पहुंच चुका हैं ।