Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१ से ८ में आगामी वर्ष में विषयों में फेरबदल होगा

राज्य सरकार द्वारा आगामी नये शैक्षणिक वर्ष से जीसीईआरटी (गुजरात काउन्सिल ऑफ एज्यूकेशनल रिसर्च एन्ड ट्रेइनिंग) के बजाय एनसीईआरटी (नेशनल काउन्सिल ऑफ एज्यूकेशनल रिसर्च एन्ड ट्रेइनिंग) बेइज कोर्स कक्षा-१ से ८ में लागू हो रहा है । कक्षा-१२ साइंस के कोर्स बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिए सीबीएसई बेइज कोर्स में से एनट्रन्स टेस्ट लिया जाता है । इसके कारण राज्य सरकार भी अब एनसीईआरटी का कोर्स लागू कर रही है । एनसीईआरटी के नये कोर्स के अनुसार कक्षा-१ में गणित और पर्यावरण के विषय में और कक्षा-६ से ८ में गणित और विज्ञान में नया कोर्स लागू होगा । जबकि माध्यमिक में कक्षा-९ और उच्चत्तर माध्यमिक में कक्षा-११ के विषय में फेरबदल होगा । आगामी शैक्षणिक वर्ष से माध्यमिक में कक्षा-९ में गणित और विज्ञान के विषय बदले जायेंगे और इसी तरीके से कक्षा-११ में गणित और विज्ञान के विषय भी बदले जायेंगे । यह मामले में पाठयपुस्तक मंडल के चेयरमैन नीतिनभाई पेथाणी ने बताया है कि कक्षा-१ से ८ का नया कोर्स तैयार हो गया है इसमें कोई त्रुटि रह गई हो तो इसमें सुधार करने के लिए गणित- विज्ञान के विशेषज्ञ और उच्च अधिकारियों को समीक्षा के लिए बुलाया गया था । कक्षा-१ में गणित और पर्यावरण के लिए कॉमन पुस्तक था । इसमें से गणित का विषय अलग किया जाएगा । कक्षा-२ में गणित और पर्यावरण के विषय में एक पुस्तक था इसके बजाय दोनों विषय अलग किया गया है । कक्षा-३ में गणित, पर्यावरण और भाषा के विषय बदले जायेंगे । कक्षा-४ में गणित और पर्यावरण के विषय बदले जायेंगे । कक्षा-५ में गणित और पर्यावरण के विषय बदलने के अलावा सामाजिक विज्ञान के चेप्टर बदल जायेंगे । कक्षा-६, ७ और ८ में गणित और विज्ञान के विषय का कोर्स बदले जायेंगे । आगामी फरवरी के अंत तक में नये पुस्तक के साथ कोर्स स्कूलों में भेजने की शुरूआत की जायेगी ।

Related posts

સીએના ૫૨૯ સ્ટુડન્ટસને ચાર્ટર્ડ એકાઉન્ટન્ટની પદવી

aapnugujarat

યુજીસીએ લાગુ કરેલા અધ્યાપકોની ભરતી મુદ્દેના પરિપત્રનો વિરોધ

aapnugujarat

ધોરણ-૧૨ સાયન્સનું ૭૨.૯૯ ટકા રિઝલ્ટ : ૧૩૬ને A1 ગ્રેડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1