Aapnu Gujarat
રમતગમત

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर इलाके में सड़क हादसे में पावर लिफ्टिंग के चार खिलाड़ियों की मौत

राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर इलाके में रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पावर लिफ्टिंग के चार खिलाड़ियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घाटल हो गए । घायल खिलाड़ियों में वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव भी शामिल है । पुलिस का कहना है कि सुबह करीब चार बजे दिल्ली के अलीपुर इलाके में खिलाड़ियों की कार के साथ यह हादसा हुआ । खिलाड़ी पानीपत में एक ऐथलीट मीट से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में लौट रहे थे । प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि शायद ड्राइवर एक वाहन को ओवरटेक करते समय संतुलन खो बैठा और कार सड़क के डिवाइडर और फिर खंभे से टकरा गई । चश्मदीदों ने यह भी बताया कि कार टकराने के बाद कई बार पलटी । पुलिस ने कहा कि मरने वालों की पहचान हरीश, टिंकू और सूरज के रूप में हुई है जबकि चौथे व्यक्ति की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है । यादव के साथी बाली को सिर में गंभीर चोंटे आई है ।
डॉ.जितेंद्र झा के अनुसार हादसे के तुरंत बाद सभी को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लाया गया जहां चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो समक्ष यादव और बाली को गंभीर हालत में रेफर किया गया है । पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए सिंघु बॉर्डर के पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा लेने पर भी विचार कर रही है ।

Related posts

બીસીસીઆઇ આઇપીએલમાં કોરોના ટેસ્ટ માટે ૧૦ કરોડ ખર્ચશે

editor

ચેન્નાઇને ફટકો : સુરેશ રૈના આગામી બે મેચમાં નહીંં રમે

aapnugujarat

Australia’s Alex de Minaur makes his return to the ATP top 30

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1