Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

घरों से शिफ्ट कर चीन ऐसे करेगी गरीबी उन्मूलन

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने ५ साल के दूसरे कार्यकाल में देश से संपूर्ण गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य बनाया है । चीन ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है । चीन के अधिकारी देशभर में लगभग एक करोड़ लोगों को उनके घरों से शिफ्ट कर गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रम को पूरा करने में जुटे हुए हैं । चीन ने २०२० तक अपने देश से गरीबी को खत्म करने का टारगेट सेट किया है । इसे राष्ट्रपति शी के दूसरे कार्यकाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक माना जा रहा है । गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्रामीण इलाको में रहने वाले गरीबों को सरकारी सब्सिडी की मदद से तैयार किए जा रहे घरों में शिफ्ट किया जाएगा । २०१६ से २०२० के बीच में चीन की २२ प्रॉविंस से कुल ९८.१० लाख लोगों को उनके घरों से शिफ्ट किया जाएगा । कुछ लोगों को शहरी इलाकों में बने घरों में शिफ्ट किया जाएगा तो अन्य को समृद्ध ग्रामीण इलाको में बसाया जाएगा । चीन को उम्मीद है कि इस कदम से २०२० तक वह अपने ३ करोड़ लोगों को करीबी रेखा से ऊपर ले जाने में सफल हो पाएगा । १९८० के बाद से तेजी से आर्थिक विकास की मदद से चीन ने अपने मुल्क में गरीबी को तेजी से समाप्त किया है । हालांकि संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक २०१६ में चीन की कम से कम ५.७ फीसदी ग्रामीण अबादी गरीबी रेखा से नीच गुजर-बसर कर रही है ।

Related posts

ઈઝરાયેલની સાથે શાંતિ કરાર માટે સાઉદીએ શરત રાખી

editor

ટ્રમ્પની ૨૦૨૪માં પ્રેસિડેન્ટ પદની ચૂંટણી લડવા વિચારણા

aapnugujarat

અમેરિકાએ ૨૦ આતંકવાદી સંગઠનોના નામ પાક.ને આપ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1