देश की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली-२ ने कमाई के सभी रिकोर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया हैं । इस फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा हैं । एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड १००० करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं । इस क्लब में शामिल होने वाली यह एकमात्र भारतीय फिल्म हैं । इस मेगा मूवी ने भारत में अब तक ८०० करोड़ और विदेश में २०० करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं । ट्रेड ट्रैकर रमेशा बाला ने इस बारे में कंफर्म करते हुए टवीट किया । उन्होने लिखा कि भारत में ८०० करोड़ रुपये और ओवरसीज में २०० करोड़ रुपये कमा लिये हैं । यह रिकोर्ड बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म हैं । फिल्म निर्माता करन जौहर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि यह माइलस्टोन मूवी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लोकबस्टर फिल्म बनी हैं । इस मेगा मूवी को जिस तरह से दुनियाभर में रेस्पॉन्स मिल रहा हैं उसके देखते हुए अगर यह कहा जाए कि यह १५०० करोड़ रुपये की कमाई करेगी, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी । इस ब्लोकबस्टर फिल्म के एक्टर प्रभास ने भी अपने फेसबुक पेज पर दर्शकों और समर्थकों को शुक्रिया अदा किया । उन्होंने सभी को असीम प्यार देने के लिए फैंस को थैंक्यू कहा ।