उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की बुरी तरह से हुई हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उनके मना करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया । उन्होंने कहा, हमारी जिंदगी बरबाद करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी । कांग्रेस ने उन पर कई मामले दर्ज कराए और अखिलेश ने उसी कांग्रेस से गठबंधन किया । एसपी जनता की गलती से नहीं खुद अपनी गलती से हारी हैं । शहीद धर्मेन्द्र यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में रविवार को करहल के जुनेसा गांव पहुंचे मुलायम सिंह ने रामगोपाल को शकुनी बताने वाले शिवपाल के बयान को भी सही ठहराया । उन्होंने कहा, शिवपाल को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया, पैसा भी खर्च किया गया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन एसपी की बुरी दशा के लिए जिम्मेदार है । वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें । इस बीच, मुलायम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, झूठ बोलकर जनता को ठगा । १५ लाख रुपये हर खाते में डालने का वायदा कर सत्ता में आए, लेकिन १५ हजार भी किसी खाते में आज तक नहीं पहुंचे । उल्लेखनीय हैं कि एसपी में कई महीनों से चली आ रही खींचतान के बाद शिवपाल यादव ने नई पार्टी का गठन कर लिया है । उन्होंने मुलायम सिंह यादव को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की थी । उनकी मांग पूरी न होने पर अखिलेश को अलग पार्टी गठन की धमकी दी थी । हालांकि, मुलायम का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शिवपाल ने अलग पार्टी बना ली है । मुलायम के मुताबिक, शिवपाल ने सिर्फ इस संबंध में बयान दिया है और वह अपने भाई को मना लेंगे ।