Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ : योगी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है । रूझानों में पूर्ण बहुमत के साथ ही पार्टी में जश्न का माहौल भी शुरू हो गया है । इस बीच यूपी पीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दोनों प्रदेशो में बीजेपी की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटर्स को बधाई दी है । उन्होंने और मनोज तिवारी ने कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है । योगी ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ संकेत है । बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए हैं । इस दौरान कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी ने कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ संकेत है । दरअसल, योगी ने तब भी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल पर निशाना साधा था । गुजरात और हिमाचल में पार्टी की जीत के रूझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस के बंटवारे की राजनीति को खारिज कर दिया है । यह बीजेपी नेतृत्व और बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का रिजल्ट है । उधर, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दोपहर में ट्‌वीट किया, का हो पिद्दी, बिस्कुटवा मिलल कि नाही आज । केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विकास की जीत है । उन्होंने कहा कि यह बुधकर्मी की जीत है और उनकी जीत हैं जिन्होंने विकास पर भरोसा किया ।

Related posts

रेलवे ने लिया ब्लॉक, उ.रे. की कई दर्जन रेलगाड़ियां रद्द…!

aapnugujarat

Ayodhya case : Historical debate end in SC, verdict expected before Nov 17

aapnugujarat

બિહારમાં ગરીબનાથ મંદિરમાં ભાગદોડ : ૩૦ ઘાયલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1