Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अहमद पटेल के करीबी संजीव महाजन के ठिकानों पर छापेमारी

५००० करोड रुपयों के मनी लोन्ड्रिंग केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है । प्रवर्तन निदेशलय पूरी राजधानी में छापेमारी कर रहा है । ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल के नजदीकी संजीव महाजन के घर और अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए । इसके अलावा इस केस में आरोपी अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं । ५००० करोड रुपये के इस मनी लोन्ड्रिंग केस से राजधानी के संदेसारा ग्रुप और कंपनीज का नाम जुडा है । बता दें कि करीब एक महीने पहले इस केस में गगन धवन नाम के एक बडे बिजनसमैन को गिरफ्तार किया गया था । ईडी के प्रवक्ता ने जानकारी दी की महाजन के दिल्ली के मयूर विहार पेज १ और बाबर रोड स्थित ठिकानों पर छापेमारी गई । इसके अलावा द्वारका में घनश्या पांडे, लक्ष्मीनगर में लक्ष्मीचंद गुप्ता और गाजियाबाद के अरविंद गुप्ता के ठिकानों पर छापे मारे गए । इन तीनों का संबंध संदेसारा ग्रुप से है । इस ग्रुप का मालिकाना हक चेतन और नीतिन संदेसारा के पास है । इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अहमद पटेल ने कहा है कि जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनमें से वह किसी को नहीं जानते, सिवाय संजीव महाजन के जिनका उनके घऱ आना जाना हैं । ईडी के सुत्रों ने बाताय कि छापे ५३८३ करोड रुपयों के मनी लोन्ड्रिंग केस में डाले गए, जिसमें संदेसरा ग्रुप पर आरोप हैं । ऐसा संदेह है कि संदेसरा ग्रुप के मालिकों के नाम ३०० बेनामी संपत्तियां है । बता दें कि अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सदस्य है और साथ ही कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव भी है ।

Related posts

हरियाणा में किसानों को जब तक MSP मिलेगी, तभी तक सरकार का हिस्सा हूं : डिप्टी सीएम चौटाला

editor

દેશમાં કોરોનાના ૧.૩૪ લાખ નવા પોઝિટિવ કેસ, ૨,૮૯૯ મોત

editor

कश्मीर में शांति लाना अब बेहद चुनौतीपूर्ण : शरद यादव

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1