Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

योगी आदित्यनाथ आईएस की हिट लिस्ट में टोप पर

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को आतंकी संगठन आईएस की हिट लिस्ट में बताया गया है । योगी वर्षो से आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं । एक दशक पहले युपी के सीएम पर एक घातक हमला हुआ था । हालांकि खास बात यह भी कि आजमगढ़ में हुए इस हमले में कोई आतंकी संगठन नहीं बल्कि घरेलु अराजक तत्व शामिल थे । ७ सितंबर २००८ को आजमगढ़ में योगी के काफिले पर हुए हमले में वह कैसे बचे इस घटना को एक किताब की शक्ल में सबके सामने लाया जा रहा है । योगी आदित्यनाथ द राइज ओफ अ सैफरन सोशलिस्ट नामक इस किताब में योगी से जुडी कई चीजों के बारे में जानकारी दी गई है । किताब में योगी पर हुए इस हमलें की विस्तार से जानकारी दी गई है । किताब में लिखा गया है कि योगी विपक्षियों को काउंटर करने के लिए आंतकवाद विरोधी रैली को संबोधित करने के लिए आजमगढ़ जा रहे थे । किताब के अनुसार, कई सैफरन संगठनों ने हिंदु युवा वाहिनी के नेतृत्व में घोषणा की थी कि वे आजमगढ़ में आतंकवाद के खिलाफ एक रैली का आयोजन करेंगे । ७ सितंबर २००८ को डीएवी ग्राउंड में होने वाली इस रैली के मुख्य वक्ता योगी आदित्यनाथ होंगे । रैली वाले दिन सुबह में गोरखनाथ मंदिर से ४० वाहनो का काफिला रैली स्थल के लिए रवाना हुआ । चूंकि इस बात की आशंका था कि आजमगढ़ के बाहरी इलाके में किस तरह की घटना हो सकती है, टीम योगी पुरी तरह से तैयार थे । काफिले में योगी की एसयुवी ७वें नंबर पर चल रहे थी ।

Related posts

ભાજપની એક્સ્પાયરી ડેટ ખતમ થઇ ચુકી : મમતા

aapnugujarat

૨૦૧૭માં નોર્મલ કરતા ઓછો વરસાદ થયો હતો

aapnugujarat

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1