Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बीजेपी ने अपनी सुची जारी करते समय जातिसमीकरणो पर ध्यान रखा

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने ७० उम्मीदवारो की पहली सुची जारी कर दी । बीजेपी ने अपनी सुची जारी करते समय जातिसमीकरणो पर ध्यान रखा है । राज्य में १५ पर्सेंट पटेल वोटर है । ब्राह्मण और बनिया के साथ मिलकर वे बीजेपी की जीत का आधार बन रहे थे । ओबीसी में बीजेपी कोली समुदाय का समर्थन मिलने की उम्मीद कर रही है । इस बार कांग्रेस अभी तक बीजेपी की ध्रुवीकरण की चाल में नहीं फंसी है । पटेलों ने बीजेपी की फिक्र बढ़ा दी है, जो पिछले कई चुनाव से उसे वोट करते आए थे । इन चुनावों में पटले कांग्रेस के कैंप में जाते दिख रहे है । चुनाव से ऐन पहले कथित सीडी मामले में हार्दिक पटेल को निशाना बनाया गया है । पाटीदार कैंप मैं मतभेद की खबरें भी आई हैं । इसमें कुछ लोगों ने हार्दिक के खिलाफ बयान दिए हैं । यह पता नहीं है कि बीजेपी का इसमें हाथ नहीं है, लेकिन उसके नेताओं का मानना है, लेकिन उसके नेताओं का मानना है कि इन मामलों से पार्टी को फायदा होगा । बीजेपी अब तक राज्य में कांग्रेस की खाम रणनिती को ध्रुवीकरण से धुल चटाती आई है । ध्रुवीकरण की वजह से जाति पर धर्म भारी पड़ता आया है । राज्य में ९ प्रसेंट मुसलमान वोटर है । कांग्रेस को पता है कि ऐसे में ध्रुवीकरण से उसे नुकसान होगा । वहीं बीजेपी ऊना मामले के बाद दलितों का वोट गंवाने को लेकर बहुत चिंतित नहीं है । इस मामले के बाद राज्य सरकार के खिलाफ मेवानी ने आंदोलन शुरू किया था । राज्य में दलित वोटर सिर्फ ९ फीसदी है । पाटी का मानना है कि आदिवासियों के बीच पैठ बनाकर भरपाइ की जा सकती है ।

Related posts

ગુજરાતના પુરગ્રસ્ત વિસ્તારોનું વડાપ્રધાન મોદી દ્વારા હવાઈ નિરીક્ષણ થયું

aapnugujarat

श्रीकृष्ण भगवान नहीं थे लेकिन चरवाहे थे : स्वामीनारायण गुरुकुल के धर्मवल्लभदास

aapnugujarat

એએમટીએસનું નિરાશાજનક બજેટ : માત્ર ૭૫૦ બસ દોડશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1