Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बंगाल : नोटबंदी के चलते नकली करंसी का गढ़ टुटा

पश्चिम बंगाल में कालियाचक को देश में नकली नोटों के धंधे का गढ़ माना जाता रहा है । हालांकि लग रहा है कि नोटबंदी ने इसे तगड़ी चोट पहुंचाई है । भारत-बांग्लादेश बोर्डर से तस्करी के जरिए लाए जाने वाले फेक इंडियन करेंसी नोट्‌स के इस गढ़ में पिछले सालभर में सबसे कम मात्रा में नकली नोट जब्त किए गए है । हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि और कड़े उपाय किए जाने चाहिए ताकि यह धंधा करने वाले फिर से सिर न उठा सकें । जो नए नकली नोट आ रहे है, उनकी क्वोलिटी बेहद घटिया है । कुछ सिक्योरिटी फीचर्स की नकल तो कर ली गई है, लेकिन कंपोजिशन का तोड़ नहीं निकाला जा सका है । बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक, नोटबंदी के बाद से ५५.६६ लाख रुपये की फेस वैल्यु के नकली नोट जब्त किए गए है । २०१६ में आकड़ा १.४८ करोड़ और २०१४ में १.८० करोड़ का था । एफआईसीएन के मामले देखने वाली कोलकता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कहा कि उसने २०१७ में १४ लाख, २०१६ में ५२ लाख और २०१५ में एक करोड़ रुपये की फेस वैल्यु के नकली नोट पकड़े । वीएसएफ के साउथ बंगाल के आईजी पी एस आर आंजनेयुलु ने कहा, नोटबंदी के बाद एफआईसीएन में काफी कमी आई है । पिछले १० महीनों से हमारी पकड़ में जो एफआईसीएन आ रहे है, उनकी क्वोलिटी बेहद घटिया है । इस तरह कहें तो नोटबंदी हमारे लिए पोजिटिव रही । नोटबंदी के ऐलान के बाद कालियाक में नकली नोटो की पहली खेप २४ नवंबर २०१६ को एक पैकेट में मिली थी ।

Related posts

રાફેલ પ્રશ્ને રાહુલે મોદીની માફી માંગવી જોઇએ : શાહ

aapnugujarat

મોદીના નેતૃત્વમાં ભાજપ પ્રચંડ બહુમતિ સાથે વિજયી થશે : ભાજપ સ્થાપના દિવસે અમિત શાહનું આક્રમક સંબોધન

aapnugujarat

सीएम ठाकरे ने मेट्रो कार शेड का काम रोकने के दिए आदेश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1