Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली सबसे तेज ९ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में कैप्टन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया । अपनी इस शानदार पारी में विराट ने क्रिकेट के कई नए रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए । अपने करियर का २०२वां वनडे मैच खेल रहे कोहली ने ९००० रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली । इसके अलावा वह बतौर कप्तान सबसे तेज ५ हजार रन बनाने वाले बैट्‌समैन भी बन गए है । रनों के नए-नए रेकॉर्ड अपने नाम कर रहे विराट सबसे तेज ९००० रन बनाने के मामले में अब पहले स्थान पर काबिज है । इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने सिर्फ १९४ पारियां खर्च की । कोहली से पहले सबसे तेज ९००० वनडे रन का रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था । डिविलियर्स ने २०५ पारियों में यह कारनाम किया था । वहीं भारत की और से सबसे तेज ९००० रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता था । कोहली से पहले गांगुली ने २२८ पारियों में यह कारनामा किया था, वहीं सचिन तेंडुलकर ने ९००० क्लब में शामिल होने के लिए २३५ पारियां ली थी । अब विराट भारत की और से ९००० क्लब में शामिल होने वाले छठे बल्लेबाज है । विराट कोहली ने अपने ही अंदाज में चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की । इस वक्त भारत की पारी का ३७वां ओवर प्रगति पर था । ग्रैडहोम की एक बोल को उन्होंने थर्ड मैन पर दिशा दिखाकर सीमा रेखा के बहार भेज दिया । बता दे कि कोहली से पहले भारत की और से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल यह उपलब्धि हासिल की थी ।

Related posts

अश्विन, कुलदीप के लिए पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे का अनुभव अहम

editor

આફ્રિકા સિરીઝમાં કોહલી જ નહીં પરંતુ કેટલાક સિનિયર ખેલાડીઓને આરામ આપવામાં આવી શકે

aapnugujarat

माही का अभी संन्यास लेने का कोई योजना नहीं : अरूण पांडे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1