Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

विश्व बेंक की रिपोर्ट का मोदी सरकार को इंतजार है

नोटबंदी और जीएसटी से देश की आर्थिक रफ्तार धीमी हुई है । बेरोजगारी और इकोनॉमी को लेकर लगातार सरकार की किरकिरी हुई है । सरकार के पास पिछले कुछ समय से कोई अच्छी खबर नहीं है । अब सरकार के ऊपर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबुत करने और सुत्रों की मानें तो आर्थिक मोर्चे पर सरकार को खुश करने वाली खबर आने वाली है । इस खबर का इंतजार प्रधानमंत्री मोदी की भी है । सरकार को उम्मीद है कि इस बार भारत की रैकिंग में सुधार होगा । विश्व बैंक की ईज औफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट ३१ अक्टूबर को आने वाली है । माना जा रहा है कि ईज ओफ डूइंग बिजनेस २०१८ सर्वे रिपोर्ट में भारत की रैकिंग में सुधार हो सकता है । पिछली रिपोर्ट में भारत की रैकिंग १३०वें पायदान पर थी । कोमर्स मिनिस्ट्री और डीआईपीपी के अधिकारी भी इस बात की और इशारा कर रहे है । यदि रैकिंग में सुधार होता है तो सरकार के लिए यह बड़े हथियार का काम करेंगी । सरकार इस रिपोर्ट से उन तमाम आलोचकों का मुंह बंद कर सकती है, जो लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे है । केंद्र सरकार ने पिछले १ साल में इकोनोमिक रिफॉर्म से जुडे़ कई बड़े कदम उठाए है । इसमें देश का ऐतिहासिक टैक्स रिफॉर्म जीएसटी भी शामिल है । विदेशी निवेश के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर नंबर एक देश बन चुका है । सुत्रो के मुताबिक जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक देश में करीब १७० अरब डॉलर का विदेशी निवेश आ चुका है ।

Related posts

જીએસટી વસુલાતનો આંક ૯૭૨૪૭ કરોડ નોંધાયો

aapnugujarat

૨૦૧૭-૧૮માં ઠગોએ બેન્કોને ૪૧૧૬૭ ચૂનો લગાવ્યો : આરબીઆઈ

aapnugujarat

ऑटो सेक्टर की गिरावट के लिए बीएस-6 मॉडल जिम्मेदार : वित्तमंत्री

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1