Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जय शाह के बचाव में उतरे राजनाथ, जांच की जरुरत नहीं

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लग रहे आरोपों के बचाव में मोदी सरकार के एक और बड़े मंत्री आ गए हैं । रेलमंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जय शाह का बचाव किया । दिल्ली में राजनाथ सिंह ने कहा कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं वह झूठे हैं । इस मामले में किसी जांच की जरुरत नहीं हैं । इससे पहले विपक्षी दलों के हमलावर रुख पर मजबूती से पार्टी और भाजपा प्रमुख के बेटे का बचाव करते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोपों को खारिज किया था । पीयूष ने जय अमित शाह का एक बयान जारी किया था । इसमें अमित शाह के बेटे ने कहा कि वह खबर चलाने वाली खबरिया वेबसाइट के लेखक, संपादक और मालिक पर १०० करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा करेंगे । केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अमित शाह के बेटे का बचाव किया हैं । स्मृति ईरानी ने कहा कि अमित शाह और उनके परिवार पर प्रहार करना कोई कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा नहीं हैं । जब कांग्रेस पहले सत्ता में रही, तब भी उनको प्रताडित किया गया । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार -अमित शाह पर हमला किया हैं । राहुल ने इसको लेकर ट्‌वीट भी किया था । गुजरात में छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि क्या आपने स्टार्ट अप इंडिया का नाम सुना हैं । जय शाह उसके आइकन हैं । उन्होंने कहा कि लेकिन प्रधान चौकीदार इस पर चुप हैं। पहले मोदी सरकार ने बेटी बचाओं अभियान शुरु किया था । अब बेटा बचाओ अभियान शुरु किया हैं ।

Related posts

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: IT ने गौतम खेतान के खिलाफ 4 नए आरोपपत्र दायर किए

aapnugujarat

કોરોના હાંફ્યો : દૈનિક કેસ ૪ મહિનાના તળીયે

editor

बिहार बाढ़ : 74 लाख से अधिक लोग प्रभावित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1