Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जीएसटी : अगस्त में ३.६ प्रतिशत कम हुआ टैक्स कलेक्शन

जीएसटी लागू होने के दूसरे महीने में टैक्स कलेक्शन में कमी दर्ज की गई हैं । अगस्त महीने में सरकार को मिला टैक्स पिछले महीने जुलाई के मुकाबले ३.६ फीसदी घटा हैं । जुलाई में जहां ९४०६३ करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ था । वहीं अगस्त में यह सिर्फ ९०६६९ करोड़ रुपये रहा हैं । एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अलग अलग श्रेणी से २५ सितम्बर तक ९०६६९ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं । इसमें कंपोजिशन स्कीम का चयन करने वाले १०.२४ लाख करदाताओं को शामिल नहीं किया गया हैं । वहीं जुलाई में जीएसटी कलेक्शन का नया आंकड़ा ९४०६३ करोड़ रुपये का हैं । पहले यह आंकड़ा ९२२८३ करोड़ रुपये था । सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगस्त महीने में केन्द्रीय जीएसटी के तहत १४४०२ करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के तहत २१०६७ करोड़ रुपये एकीकृत जीएसटी के तहत ४७.३७७ करोड़ रुपये और लग्जरी उत्पादों पर लगाए गए क्षतिपूर्ति उपकर से ७८२३ करोड़ रुपये प्राप्त हुए । अगस्त महीने के लिए जीएसटी भुगतान की आखिरी और जीएसटीआर -३बी दाखिल करने की आखिरी तारीख २ सितम्बर रखी गई थी । सरकार ने यह भी साफ किया हिै कि अभी भी कई ऐसे करदाता हैं । जिन्होंने जुलाई और अगस्त दोनों महीनों के लिए अपना टैक्स नहीं भरा हैं । ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि उसका टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा और आने वाले समय में संशोधित आंकड़े पेश किए जाएंगे । अगस्त महीने के लिए ६८.२० लाख लोगों को कर का भुगतान करना था लेकिन २५ सितम्बर तक इसमें से ३७.६३ लाख लोगों ने जीएसटीआर-३बी दाखिल किया हैं।

Related posts

ઉત્તરપ્રદેશમાં મોટી સંખ્યામાં વિમાની કંપનીઓનો ધસારો

aapnugujarat

हमारे खातों को लेकर PWC की टिप्पणियां आधारहीन, अनुचित : रिलायंस कैपिटल

aapnugujarat

मद्रास HC ने पतंजलि आयुर्वेद पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1