Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मुंबई के आसमान से छटे आफत के बादल, हाई टाइड की चेतावनी

मुंबई में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने बुधवार के लिए जारी की गई चेतावनी को कम कर दिया हैं । मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अब बारिश में कमी आएगी लेकिन अगले ४८ घंटों तक हल्की व मध्यम बारिश जारी रहेगी । हमने चेतावनी हटा दी हैं । अब स्थिति में सुधार आना शुरु होगा । वहीं दोपहर में हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई हैं जिसके चलते मछुआरो को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है । इससे पहले मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते आम जिंदगी बेहाल हो गई । वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी । इसके बाद शहर के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए वहीं कई ट्रेनों को कैंसल करने के अलावा रास्ता बदला गया हैं । एयरपोर्ट पर विमान फिसलने के चलते अब तक इसे बंद रखा गया हैं । चेतावनी के चलते शहर के मशहूर डब्बावाला भी आज डिब्बा सप्लाय नहीं करेंगे ।इससे पहले मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते आम जिंदगी प्रभावित हुई । कई इलाकों में पानी भर गया वहीं सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया । भारत मौसम विज्ञान विभाग के उप- महानिदेशक के एस होसलीकर ने बताया कि मुंबई के उपर घने बादल हैं और उत्तर की तरफ हवा बह रही हैं । अरब सागर और तट पर वेदर सिस्टम सक्रिय हैं । जिससे शहर में अपेक्षाकृति अधिक बारिश होने की संभावना हैं । मौसम विभाग के मुताबिक सुबह ८.३० बजे से दोपहर २.३० बजे तक कोलाबा ऑब्जवेंटरी में १५.८ मिलीमीटर और साताक्रंूंज ऑब्जवेंटरी में १५ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हैं ।

Related posts

छोटा राजन के भाई को RPI पार्टी से मिला टिकट

aapnugujarat

चीन सीमा पर सैन्याभ्यास की रिपोर्ट को भारतीय सेना ने किया खारिज

aapnugujarat

કેરળ ચૂંટણી પહેલા ‘સંકટ’માં કોંગ્રેસ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1