Aapnu Gujarat
મનોરંજન

राहुल गांधी के वंशवाद वाले बयान पर भड़के ऋषि कपूर

अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बर्क्ली यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर ने निशाना साधा हैं । अपने टि्‌वटर पोस्ट के जरिए अक्सर ही मुद्दों पर तीखे वार करने वाले ऋषि कपूर ने राहुल गांधी के लिए ३ ट्‌वीट किए । ऋषि कपूर ने लिखा राहुल गांधी भारतीय सिनेमा के १०६ सालों में कपूर्स का ९० सालों का योगदान रहा हंैं और सभी जनरेशन को जनता ने मेरिट पर चुना हैं । अपनी ये बातें जारी रखते हुए ऋषि ने लिखा इसलिए वंशवाद पर लोगों को बेवकूफ न बनाएं । आप लोगों से सम्मान और प्यार, हार्ड वर्क के जरिए ही पा सकते हैं । जबरदस्ती और गुंडागर्दी से नहीं । मंगलवार को बर्फ्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्‌स को संबोधित करने के दौरान पार्टियों में वंशवाद से जुड़े एक सवाल पर राहुल ने कहा था कि वास्तव में भारत में अधिकांश पार्टियों के अंदर यह समस्या हैं । इसलिए हम पर ही मत जाइए । अखिलेश यादव डायनेस्ट, स्टालिन भी डायनेस्ट हैं । धूमल के बेटे डायनेस्ट हैं । यहां तक कि अभिषेक बच्चन भी डायनेस्ट हैं । भारत इस तरह से चल रहा हैं । मैं कांग्रेस पार्टी में बदलाव चाहता हूं । अगर आप कांग्रेस पार्टी में देखे तो ऐसे बड़ी संख्या में लोग हैं, जो वंशवाद की देन नहीं हैं । कुछ ऐसे भी लोग हैं । जिनके पिता, दादा, दादी या परदादा राजनीति में रहे हैं । वे भी हैं । मैं इस बारे में कुछ कर नहीं सकता हूं । राहुल ने कहा कि असली सवाल यह है कि जो शख्स है, क्या वह सक्षम हैं । क्या वह संवेदनशील हैं । इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर भी निशान साधा था । उन्होंने कहा कि देश ने बीते ७० साल में जितनी तरक्की हासिल की हैं । उसकी विकास की रफ्तार को भारत में सिर उठा रहे ध्रुवीकरण, नफरत की राजनीति मंद कर सकते हैं ।

Related posts

उर्वशी रौतेला ने चमकदार लहंगे में बिखेरा जलवा

editor

કેટી પેરીના ટિ્‌વટર પર ૧૦ કરોડ ફોલોઅર્સ : રિપોર્ટ

aapnugujarat

आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1