Aapnu Gujarat
Uncategorized

नई टेलिकॉंम पॉलिसी में सबके लिए इंटरनेट : टेलिकोम मंत्री मनोज सिन्हा

नई टेलिकोम पोलिसी में देश के १.३ अरब लोगो को किफायती दरों पर इंटरनेट ऐक्सेस देने और इक्विपमेंट-डिवाइस को देश में बनाने पर जोर होगा । यह बात टेलिकोम मंत्री मनोज सिन्हा ने कही है । उन्होंने यह भी कहा कि कोल ड्रोप के मामले में हालात सुधरे है और कोम्पिटिशन से कम कीमत पर लोगो को क्वोलिटी सर्विस मिलती रहेगी । टेलिकोम कमीशन जल्द इस सेक्टर की वित्तीय हालत सुधारने वाले कदमों के बारे में फैसला करेगा, वह मंत्रियों के समूह की सिफारिशो के आधार पर ये कदम तय करेगा । सिन्हा ने कहा, सबके लिए इंटरनेट हमारा बुनियादी सिद्धांत है । नई टेलिकोम पोलिसी में इसके साथ डमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की भी कोशिश की जाएगी । नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया अंब्रेला प्रोग्राम शुरु किया है । इसके लिए १.१३ लाख करोड का शुरुआती बजट रखा गया है । इसमें सभी नागरिको तक टेलिकोम सेवाओं की पहुंच और डेटा कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है । इसके साथ हाई स्पीड इंटरनेट हाइवेज बनाने और इलेक्ट्रोनिक तरीके से नागरिक केंद्रीत सेवाएं देने की भी बात है । नई टेलिकोम पोलिसी में इंडस्ट्री की दिक्कतों को दुर करने की कोशिश होगी । इसके साथ ही उस पर फिफ्थ जेनरेशन औऱ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे डिसरप्टिव टेक्नोलजी के असर पर भी ध्यान दिया जाएगा । सिन्हा ने बताया, नई पोलिसी में भविष्य की जरुरतो का ख्याल रखा जाएगा और इसके साथ इंटरनेट ओफ थिंग्स औऱ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई टेक्नोलजी की चुनौतियो की भी अनदेखी नहीं की जाएगी । ऐनालिस्टो का कहना है कि हाई स्पीड डेटा सर्विसेज, आईओटी ऐप्लिकेशंस और एआई से जुडी सेवाओं से टेलिकोम इंडस्ट्री के लिए २० पर्सेंट अतिरिक्त आमदनी का रास्ता खुल सकता है ।

Related posts

થલતેજ સ્મશાનગૃહ બહાર પીપીઈ કિટનો ઢગલો

editor

અમદાવાદમાં રેપિડ ટેસ્ટના ૧૦ જેટલા કેન્દ્રો બંધ કરાતા પ્રજામાં રોષ

editor

કોરોનાનું ભયાનક દ્રશ્ય, જીવતા દર્દીઓની બાજુમાં લાશોનો ઢગલો લાગ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1