Aapnu Gujarat
Uncategorized

मोदी और जापानीज पीएम की मुलाकात से पहले तंत्र द्वारा १५ करोड़ के खर्च पर वीआईपी रुट को रीसरफेस किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा जापान के प्रधानमंत्री शीनजो अबे की आगामी १३ और १४ सितम्बर के दिन अहमदाबाद की मुलाकात के दौरान वीआईपी रुट पर सभी रास्तों का अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा युद्ध गति से रास्तों का रिसरफेंस कार्य पूरा किया गया हैं । इस दौरान दोनों महानुभाव के आगमन के बाद रोड शो आयोजित किया गया हैं । यह रुट पीएमओ की मंजूरी के बाद तय किया जाएगा । फिर भी अभी से राज्य के गृह विभाग, अहमदाबाद शहर पुलिस, क्राइम ब्रांच वगैरह द्वारा इस मामले में कवायद शुरु कर दी गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार आगामी सप्ताह १३ और १४ सितम्बर के दिन इन्डो जापान समिट का आयोजन किया गया है जिसके कारण पीएम नरेन्द्र मोदी और जापानीज प्रधानमंत्री शीनजो अबे अहमदाबाद की मुलाकात पर आ रहे हैं । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा वीआईपी रुट में आती सीदी सैयद की जाली तथा मस्जिद को नये रंगोरंगान किया गया हैं । इसके साथ ही फूटपाथ को नया रंगरुप दिया गया हैं । आसपास के इलाकों को रात में ही नये रोड तैयार कर दिए गए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों महानुभाव १३ सितम्बर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेगे इनका भव्य स्वागत करने के साथ गार्ड ओफ ओनर भी दिया जाएगा । दोनों द्वारा खुले वाहन में रोड शो का आयोजन किया गया हैं । इसके लिए रुट एयरपोर्ट से अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन से होकर होटल हयात तक या फिर एयरपोर्ट से सीधा होटल हयात का रखा जाए वह आखरी निर्णय पीएमओ की मंजूरी के बाद लिया जाएगा । हालांकि फिर भी रोड शो को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई हैं ।

Related posts

સાવરકુંડલા રેન્જમાંથી ત્રણ સિંહબાળનાં મૃતદેહ મળ્યાં

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ૫૦ રૂપિયા માટે યુવકની હત્યા

aapnugujarat

ચોટીલા પંથકમાં મુખ્યમંત્રીના જન્મ દિવસે 65 હજાર વૃક્ષોનું વાવેતર કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1