Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

गुड्‌स और सर्विसेज सेक्टर में बेरोजगारी दूर करने के लिए खास कमिटी की रचना हुई

गुड्‌स और सर्विसेज सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ाने और बेरोजगारी की स्थिति को दुर करने के लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमिटी गठित की है । यह कमिटी बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करेगी । यह कमिटी बेरोजगारी की समस्या से निपट ने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करेगी । यह कमिटी मजदुरों को सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाली इस इंसडस्ट्री में भारत के निर्यात को बढ़ाने के भी सुझाव देगी । नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में यह १५ सदस्यी टास्क फोर्ट नवंबर तक अपने सिफारिशें जमा करेगी । कमिटी सरकार को रोजगार देने वाले अहम अहम सेक्टरों के लिए पोलिसी बनाने, उच्च रोजगार, संभावना वाले सर्विसेज में व्यापार बढाने के सुझाव देगी । कमिटी निर्यात के मार्ग में बाधा पैदा करने वाले मैक्रोइकोनमिक फैकटर्स को भी चिह्नित करेगी और उनसे निपटने का रास्ता सुझाएगी । टास्क फोर्स के सदस्यों में नीति आयोग के सीईओ, वाणिज्य, औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन एवं आर्थिक मामले के विभाग एवं कपडा मंत्रालय के सचिव शआमिल होंगे । नीति आयोग का मानना है कि भारत में बेराजगारी की समस्या से निपटने के लिए संगठित क्षेत्रों के जल्द विस्तार की जरुरत है ।

Related posts

मूडीज ने भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान को घटाकर 6.2% किया

aapnugujarat

ટ્‌વીટરનું વેલ્યુશન ૫૦ ટકા ઘટીને માત્ર ૨૦ અબજ ડૉલર

aapnugujarat

મિનિમમ રિચાર્જ મામલે ટ્રાઈએ ટેલિકોમ કંપનીઓને લખ્યો પત્ર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1