Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

१ करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी पर आयकर विभाग की नजर

आयकर विभाग ने १ करोड रुपये से ज्यादा की ऐसी १४ हजार प्रोपर्टी की पहचान की है, जिनके मालिको ने इनकम टैक्स रिर्टन फाइल नहीं किया है । विभाग यह जांच कर रहा है कि ये प्रोपर्टी कैसे खरीदी गई और मालिको की इनकम का जरिया क्या था । दरअसल आयकर विभाग को शक है कि कीमत १ करोड रुपये से ज्यादा है । इसके अलावा आयकर विभाग के रेडार पर लगभग ९.७२ लाख व्यक्ति है, जिन्होंने २.८९ लाख करोड रुपये नकद जमा कराए थे । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि डेटा विश्लेषण का उपयोग कर ९.७२ लाख लोगो के १३.३३ लाख खातो का पता किया गया है, जिनमें अनियमित तौर पर करीब २.८९ लाख करोड रुपये की नकदी जमा कराई गई । इनकी पहचान कर इनसे जवाब मांगा गया । बता दें कि आयकर विभाग टैक्स के दायरे से बचने वालो की पहचान करने के लिए ओपरेशन क्लीन मनी चला रहा है । ओपरेशन क्लीन मनी के पहले चरण में आयकर विभाग ने १८ लाख ऐसे खातो की पहचान की है, जिनमें नकद लेन देन करने वालो की कर जानकारियां संदिग्ध है ।

Related posts

झारखंड में वज्रपात से छह की मौत

aapnugujarat

શરદ પવારે લોકસભાની ચૂંટણી લડવાની જાહેરાત કરી

aapnugujarat

બોંબર આદિલ અલ કાયદા છોડીને જેશમાં આવ્યો હતો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1