Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरकारी सेवाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करेगी सरकार

रेलवे और सरकारी परिवहन निगम की बसों सहित सभी सेवाओं के लिए जल्द ही केवल डिजिटल तरीके से भुगतान किया जा सकेगा । केंद्र सरकार इस दिशा में विचार कर रही है । सरकार सभी सरकारी विभागो और एजेंसियों के लिए यह अनिवार्य करने के तरीके खंगाल रही है कि वे अपने फिजिकल टच पोइंट्‌स पर डिजिटल पेमेंट्‌स ही लें । यह बात वरिष्ठ सरकारी अधिकारीयो ने बताई है । सरकार एजेंसियो के ओनलाइन पेमेंट गेटवे के ज्यादा इंटीग्रेशन की योजना भी बनाई जा रही है । सरकार कैश के बजाए डिजिटल पेमेंट्‌स करने वाले लोगो को इंसेटिव्स देने के बारे में भी सोच रही है । एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सरकार गांधी जयंती पर एक बडा अभियान शुरु कर सकती है, जिसे गणतंत्र दिवस तक चलाया जाएगा । २ अक्टुबर को सरकार इनमें से कुछ कदमों का ऐलान कर सकती है । अधिकारी ने बताया, देश में कुल ट्रांजैक्शंस का बहुत बडा हिस्सा सरकारी भुगतानों का होता है । अगर ये भुगतान डिजिटल तरीके से किए जाए तो इलेक्ट्रोनिक पेमेंट्‌स की संख्या में बडा उछाल आएगा । इलेक्ट्रोनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्ट्री को डिजिटल पेमेंट्‌स को बढावा देने का जिम्मा दिया गया है । पिछले हफ्ते मंत्रालय की एक समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अधिकारीयो को २ अक्टुबर से कैंपेन शुरु करने का निर्देश दिया था । डिजिटल पेमेंट्‌स से जुडी इंटर-मिनिस्ट्रियल कमिटी प्रस्ताव के ब्योरे पर चर्चा कर रही है । रेल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटी को बताया, हमने अपने सभी टिकट और रिजर्वेशन काउंटरो को डिजिटल पेमेंट लेने लायक बनाने का निर्णय किया है । नई गाइडलाइंस के तहत भारत क्युआर कोड देश में सभी १४ लाख काउंटरो पर दिखेगा । हम अपने टिकट काउंटरो पर आधे ट्रांजैक्शन को डिजिटल मोड में लाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है ।

Related posts

बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म

editor

જોબ સેક્ટરનું ચિત્ર મજબુત કરવા નરેન્દ્ર મોદીનો આદેશ

aapnugujarat

ત્રિપલ તલાક બિલમાં સુધારાને કેબિનેટની બહાલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1