Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में मौसम की कुल बारिश बढ़कर ९८६ मीमी

अहमदाबाद शहर में बूंदाबांदी बारिश का दौर बुधवार के दिन भी जारी रहा था । अहमदाबाद शहर में लगातार चार दिन से हो रही बारिश की वजह से बुधवार को औसत १४ मीलिमीटर जितनी बारिश हुई है इतनी सामान्य बारिश के बीच भी शहर में गड्ढे होने से मणिनगर से जशोदानगर तक का रास्ता वाहनव्यवहार के लिए प्रशासन द्वारा बंद किए जाने से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी देखने को मिली है । इस बारे में जानकारी है कि, अहमदाबाद शहर में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले चार दिन से समय-समय पर कभी तो भारी बारिश या बूंदाबांदी बारिश हो रही है । इस दौरान शहर में औसत १४ मीलिमीटर बारिश हुई है । सबसे ज्यादा पूर्वजोन में १५.६७ मीलिमीटर बारिश हुई है । शहर में मौसम की औसत बारिश ३८.८३ इंच हुई है । सामान्य बारिश के अंदर भी शहर के मणिनगर क्षेत्र में स्थित गोरनाकुवा के पास थोड़ी-थोड़ी दूरी पर दो बड़े गड्ढे होने पर स्थानीय निवासियों द्वारा म्युनिसिपल प्रशासन को जानकारी दिए जाने पर प्रशासन द्वारा यह गड्ढे के आसपास में पतरा टेड़ा रखकर प्रोटेकशन किया गया था । दूसरी तरफ मणिनगर से जशोदानगर तक का रास्ता वाहनव्यवहार के लिए प्रशासन द्वारा बंद किए जाने से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी देखने को मिली है । इसके साथ ही दोपहर के समय में बूंदाबादी बारिश हुई उस समय में चालू बारिश में शहर के कांकरिया क्षेत्र में प्रशासन द्वारा शुरू किया गया रोड रिसरफेसिंग के कामकाज के विरूद्ध लोगों में नाराजगी देखने को मिली है । दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर में मौसम की अभी तक की कुल बारिश ९८६.३८ मीलिमीटर (३८.८३ इंच) हुई है । वासणा बेरेज में पानी का स्तर बढ़ने पर इसे कम करने के लिए बेरेज के कुल छह दरवाजे खोले गये थे स्तर को १२८.५० फीट पर लाया गया था । नदी में कुल १६९३९ क्युसेक पानी की जावक दर्ज की गई थी । इस दौरान शहर में मंगलवार को हुई भारी बारिश की वजह से शहर में कुल ३०० से ज्यादा स्थलों पर बारिश का पानी जमा होने की शिकायत प्रशासन को मिली थी जिसमें से १२ से ज्यादा स्थलों पर बारिश का पानी जमा है जिसमें मध्यजोन में एक, पश्चिमजोन में दो, पूर्वजोन में तीन, दक्षिणजोन में २ और नये पश्चिमजोन में चार स्थल शामिल है । शहर में मध्यजोन में, पश्चिमजोन में, पूर्व और दक्षिणजोन में कुल चार स्थलों पर गड्ढे हो गये है । जबकि मध्यजोन में चार स्थलों पर मकान या इसके हिस्से भयजनक होने की शिकायत प्रशासन को मिली है ।

Related posts

સુરતની અઠવાલાઈન્સ કોર્ટ બહાર જ આરોપીને મોતને ઘાટ ઉતારી દેવાયો

aapnugujarat

अहमदाबाद शहर की विभिन्न पोल में २३ मकानों को सील किया गया

aapnugujarat

ઇકબાલગઢમાં વૃક્ષારોપણ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1