Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मुंबई में भारी बारिश का कहरः हाई टाइड के लिए अलर्ट जारी

मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं । भारी बारिश के कारण सड़क यातायात, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित हैं । सड़के पानी में डुब गई है और यातायात ठप हैं । हालात को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को ऑफिस से जल्दी घर लौटने को कहा हैं । मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश दिया गया हैं कि कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दी जाए । साथ ही निजी ऑफिस में काम करने वाले लोग भी जल्दी घर लौट जाए । मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरुरी काम न हो तो लोग अपने घरों में रहे । मुंबई के कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण हर जगह भारी जलजमाव हैं । बीएमसी ने कहा कि मुंबई व आसपास के इलाकों में सुबह ८.३० बजे से अब तक १०० मीमी से अधिक बारिश हुई हैं । बीएमसी पंपों के जरिए पानी निकालने में जुटी हैं । परेल के केइएम अस्पताल में भी पानी भर गया हैं । जगह-जगह भारी जलजमाव के कारण सड़कों पर भी ट्रैफिक की गति धीमी पड़ गई हैं । वहीं वीपी रोड एरिया में पोस्टर के फ्रेम के गिर जाने से घायल चार लोगों को सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अगली घोषणा तक हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया हैं । चूनाभुट्टी, वड़ाला, कुरला में जलभराव हो गया हैं । ठाणे नगर निगम के शिक्षा विभाग ने भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए दोपहर को चलने वाली निगम स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई हैं । एनडीएमए की ओर से हाई टाइड के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया हैं । इसके अलावा एनडीएमए ने एहतिहयातन पानी में ड्राइविंग नहीं करने का और फोन को चार्ज रखने की अपील भी की हैं । बीएमसी का इमरजेंसी नंबर १९१६ हैं । भारी बारिश के चलते रेल पटरियों पर भी पानी भर गया है, जिसके कारण मुंबई लोकल १०-१५ मिनट की दे२री से चल रही हैं । इसके अलावा हवाई सेवा भी बाधित हुई हैं । सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति ने गणपति मंडल को अडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र मंे जलजमाव हो तो पावर सप्लाई रोक दें । बांद्रा और ठाणे में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भारी जलजमाव हो गया हैं । बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल होने के कारण लोकल सेवा ठप हैं । बता दें कि एक हफ्ते की राहत के बाद शनिवार सुबह से सोमवार देर शाम तक मुंबई भारी बारिश का गवाह रहा जिसके कारण यहां ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई ।

Related posts

ટ્રમ્પે ભારતવંશી નિક્કી હેલીને બનાવ્યા સ્ટાર સ્પીકર

editor

खाना बर्बाद करने वाले होटल, रेस्तरां और शादीघरों को लगेगा 5 लाख का जुर्माना

aapnugujarat

Rainfall will continue in Bihar till 12th July : IMD

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1