Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आरएसएस के खिलाफ विपक्ष को मिलकर लड़ना होगाः राहुल

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझी विरासत को बचाओ कार्यक्रम में सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए हम सबको मिलकर लडना होगा । साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की सभी बड़ी योजनाओं को फेल बताया । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार आरएसएस के लोगों की बहाली हर संस्थान में कर रही हैं ताकि देश के संविधान को बदल सके । राहुल गांधी ने संघ की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक इन्होंने हिंदुस्तान में राज नहीं किया तब तक हिंदुस्तान के झंडे को सलाम नहीं किया । जब तक देश पर राज नहीं किया तब तक देश नहीं माना । अगर आपको देश के कुछ चाहिए तो कहना होगा यह मेरा हैं । आर देश को कुछ देना चाहते हो तो आप कहेंगे यह देश मेरा हैं । राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस कहती है कि यह देश हमारा है और हिंदुस्तान के लोगों से कह रही हैं तुम इशके नहीं हो । राहुल ने कहा कि पहले माइनॉरिटी से कहा कि फिर गुजरात में दलितों की पिटाई की । फिर किसानों के पास गए और कहा कि यह साइकॉलजिकल प्रोब्लेम हैं । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार आरएसएस की विचारधारा पर बढ़ावा देेने की बात कही । उन्होंने कहा कि २०१४ में कहा युवाओं को २ करोड़ रोजगार देंगे । सेना से कहा कि २ मिनट में वन रैंक वन पेंशन कर देंगे । किसानों को कहा कि आपका भला कर देंगे । किसान मर जाए अरुण जेटली जी लोकसभा में कहते हैं कर्जा माफी करना हमारी पॉलिसी नहीं हैं । आरएसएस जानती है कि उनकी विचारधारा हिंदुस्तान में चुनाव नहीं जीत सकती । हिंदुस्तान के हर इंस्टीट्‌यूशन में संघ के लोग डाले जा रहे हैं । राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस देश के संविधान को बदलना चाहती हैं ।

Related posts

स्विस बैंक में ३०० करोड़ का नहीं मिल रहा दावेदार

aapnugujarat

૨૪ કલાકમાં કોરોનાના ૮૯,૭૦૬ કેસ,૧૧૧૫ના મોત

editor

ચારધામ યાત્રામાં હોટેલ, રેસ્ટોરન્ટમાં બિલમાં સર્વિસ ચાર્જ નહીં લેવાય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1