Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२०१९ से पहले बन कर रहेगा राममंदिरः भाजपा नेता गिरिराज सिंह और साक्षी महाराज

अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद को लेकर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई शुरु हो गई । शुक्रवार को शुरु हुई सुनवाई में सरकार की तरफ से एसोसिएट सोलिलिटर जनरल तुषार मेहता सबसे पहले इस पर पक्ष रखा। वहीं मामले में एक वादी सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित स्थल पर पूजा दोबारा शुरु कराने की मांग की । राम मंदिर मुद्दे पर कुछ राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लेने की कोशिश की । भाजपा नेता गिरिराज सिंह और साक्षी महाराज का राम मंदिर मुद्दे पर कहना है कि राम मंदिर बनेगा । उनको पूरा विश्वास हैं । साक्षी महाराज का तो यह कहना है कि राम मंदिर २०१९ से पहले ही बन जाएगा । पहले उनको लगता था कि २०१९ में बनेगा । लेकिन अब तो पूरे हालात बन गए हैं । साक्षी महाराज का कहना है कि जो समीकरण बनते जा रहे हैं । २०१९ तोे दूर है उससे पहले राम मंदिर बनना शुरु हो जाएगा । साक्षी महाराज ने आगे कहा कि सुनवाई से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने एक बहुत बड़े सौहार्द का परिचय दिया हैं । मैं हृदय से उनका स्वागत करता हूं । उन लोाॆगों का सम्मान करता हूं । धन्यवाद देता हूं । सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी ऐसा ही निर्णय लेना चाहिए । ताकि पूरे हिन्दुस्तान में जो गंगाजमुनी तहजीब थी वह फिर जागृत हो और तरह तरह की बातें चल रही हैं । वह दूर हो, मैं यह बात पहले से करता रहा हूं कि श्री राम का भव्य मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती हैं । मैं तो १९ की बात करता था अब १८ मंे ही बनना शुरु हो जाएगा । केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि राम मंदिर २०० प्रतिशत बनेगा । गिरिराज सिंह का कहना है कि हम हिंदू और मुसलमान दोनों के पूर्वज प्रभु श्री राम ही तो थे । तो पूर्वजो का मंदिर दोनों मिलकर बनाएगे । तो सामाजिक सौहार्द बना रहेगा । इशकी पहल शिया वक्फ बोर्ड ने कीा । सुन्नी को भी इसी तरह करना चाहिए । चुनाव से पहले महादेव करेंते तो बनेगा ।

Related posts

तेल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की तेजस्वी ने की मांग

editor

भारत की उम्मीदे बरक़रार, लैंडर विक्रम पूरी तरह सुरक्षित : ISRO

aapnugujarat

હાથરસ કેસ : સીબીઆઈની ટીમે ચાર્જશીટ દાખલ કરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1