Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

११ करोड़ जनता से किया ईमान का करार टूटाः शरद यादव

बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अब ज्यादा दिनो तक यूनाइटेड रहती नहीं दिख रही । भाजपा के साथ गठबंधन किए जाने के बाद से बगावती तेवर अपनाए जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव तीन दिनों की बिहार यात्रा पर पटना पहुंचे और साफ किया वह नीतीश कुमार के इस फैसले से आहत हैं और इसलिए लोगों के बीच जाकर उनसे बात करेंगे । वहीं उनकी पार्टी जेडीयू ने भी दो टूक शब्दों में मर्यादाओं का पालन करते हुए संयम बरतने को कहा हैं । दरअसल बिहार में आरजेडी के साथ महागठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले से शरद यादव नाराज हैं । उन्होंने इसे जनादेश का अपमान बताते हुए जनहित अभियान के नाम से बिहार में तीन दिनों के दौरे के लिए पटना पहुंचे । इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या मंे मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । वहीं जेडीयू की तरफ से केवल पूर्व मंत्री रमई राम ही उनके साथ दिखे । इस दौरान शरद यादव ने भी साफ किया वह अब भी महागठबंधन के साथ हैं । शरद यादव ने यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमने पांच साल के लिए गठबंधन किया था । जिस ११ करोड़ जनता से हमने जो करार किया था । वो ईमान का करार था । वो टूटा है, जिससे हमको तकलीफ हुई हैं । शरद यादव ने साथ ही कहा कि ७० साल के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता, जहां दो पार्टी या गठबंधन जो चुनाव में आमने-सामने लड़े हों और जिनके मेनिफेस्टों अलग अलग हों , दोनों के मेनिफस्टो मिल गए हों । उन्होंने कहा कि यह लोकशाही में विश्वास का संकट हैं ।

Related posts

મારી હાર માટે ઇવીએમમાં ગડબડી જવાબદાર : ઉર્મિલા માતોંડકર

aapnugujarat

वर्तमान हालात में बीएसएफ की भूमिका अहम : राकेश अस्थाना

editor

सेवा प्रदाताओं को कॉल ड्रॉप पर ट्राई द्वारा निर्धारित सीमा का ध्यान रखना चाहिए : प्रसाद

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1