Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસરાષ્ટ્રીય

जीएसटी में खत्म होंगे १२ और १८ प्रतिशत के टैक्स स्लैब

एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर लागू करने के बाद विपक्ष के निशाने पर आई केन्द्र सरकार आम आदमी को राहत दे सकती हैं । जीएसटी के मामले पर सरकार को व्यापारियों के साथ ही विपक्ष के विरोध का भी सामना करना पड़ा था । कांग्रेस ने तो संसद के सेंट्रल होल में हुए जीएसटी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में ही हिस्सा नहीं लिया था । आपकों बता दें कि जीएसटी में पांच स्लैब बनाए गए हैं । जीएसटी के तहत आने वाले समय में १२ फीसदी और १८ फीसदी वाले टैक्स स्लैब खत्म किए जाने की उम्मीद हैं । बदलाव के बाद इन दोनों की जगह एक टैक्स स्लैब ले सकता हैं । केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली बुधवार को संकेत दे चुके हैं । वित्तमंत्री ने कहा था कि जैसे जैसे जीएसटी आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे इसके टैक्स स्लैब पर पुनर्विचार किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी संभावना जताई कि १२ फीसदी और १८ फीसदी टैक्स स्लैब को मिलकर एक स्लैब बना दिया जाए । जीएसटी को लोन्च हुए एक महीना हो चुका हैं । फिलहाल जीएसटी के तहत अलग अलग वस्तुओं पर अलग अलग टैक्स का प्रावधान रखा गया हैं । इसमें ३ फीसद, ५ फीसदी, १२ फीसदी, १८ फीसदी और २४ फीसदी टैक्स का प्रावधान हैं । रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया हैं । हालांकि केन्द्रीय मंत्री ने जीएसटी के अलग अलग टैक्स स्लैब पर सरकार का बचाव भी किया । उन्होने कहा कि देश में एक समान टैक्स का प्रावधान नहीं हो सकता । हवाई चप्पल और बीएमडब्ल्यू कार पर एक समान टैक्स नहीं लगाया जा सकता । उन्होंने कहा कि जीएसटी का उद्देश्य घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना भी हैं । सरकार नहीं चाहती कि सस्ते विदेशी उत्पाद देश में आते रहे ।

Related posts

आधार से IRCTC लिंक है तो १२ टिकट

aapnugujarat

ભારતને હાલમાં ઓછી પરંતુ મજબૂત મેગા બેન્કોની જરૂર : અરૂણ જેટલી

aapnugujarat

जेपी इन्फ्राटेक को २००० करोड़ जमा करने सुप्रीम ने निर्देश दिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1