Aapnu Gujarat
National

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने की एवज में रिश्वत लेते सरपंच प्रतिनिधि को एसीबी ने किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करवाने के बदले दस हजार की रिश्वत लेने वाले सरपंच प्रतिनिधि को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर ने रंगे हाथों दबोच लिया है। मामला बीकानेर जिले के खाजूवाला की कुंडल ग्राम पंचायत का है। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तर्ड द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना में स्वीकृत निर्माण की तीसरी किश्त की राशि 63000 रूपए जारी करने की प्रक्रिया के बदले बीस हजार रुपए मांगे जा रहे हैं‌। प्रक्रिया के तहत जीओ टैगिंग करवाने व मकान पर आवास योजना में लगे मस्टररोल की एवज में परिवादी के खाते में आए रूपयों में से बीस हजार बतौर रिश्वत मांगे गए थे। इस पर एसीबी सब इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा मय टीम ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। ट्रैप के दौरान आरोपी ने दस हजार रूपए बतौर रिश्वत लिए। यह राशि उसने अपनी पेंट की जेब में डाली। इसी दौरान उसे एसीबी टीम दिख गई, जिस पर उसने दस हजार रुपए पंचायत भवन के हॉल में फेंक दिए। मगर एसीबी से बच नहीं पाया और उसको पकड़ लिया गया।

Related posts

આર્યન ડ્રગ્સ કેસમાં એક નવા નામનો ખુલાસો

editor

કેપ્ટન કૂલનો નવો લૂક સોશિયલ મીડિયામા છવાયો

editor

Madhu Sharma Upcoming Movies 2022 & 2023 Complete List [Updated]

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1