Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१२ साइंस की पूरक परीक्षा में अहमदाबाद के सिर्फ २३४ विद्यार्थी पास

गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा-१० और १२ की पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया है, जिसमें कक्षा-१२ साइंस में दर्ज हुए ४२७२१ विद्यार्थियों में से सिर्फ ३००८ यानी कि सिर्फ ७.६३ प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है । जबकि कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह में ५९१८३ विद्यार्थियों में से ४३६८९ विद्यार्थी ३७ प्रतिशत परिणाम के साथ पास हुए है । कक्षा-१० के ५३२८९ उम्मीदवारों में से १३६२० विद्यार्थी पास हुए है, जो २७.७ प्रतिशत है ।
जिसमें अहमदाबाद के कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह के ५३४९ में से २३३९ और विज्ञान प्रवाह में २८५३ में से सिर्फ २३४ विद्यार्थी अपना वर्ष बचाने में सफल हुए हैं । ८ जुलाई को कक्षा-१० और १२ की पूरक परीक्षा आयोजित हुई थी । कक्षा-१० और १२ की मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए जुलाई महीने में पूरक परीक्षा आयोजित होती है । सोमवार को पास होनेवाले विद्यार्थियों का वर्ष बिगड़ने से बच जाएगा । कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह में कुल ४२,७२१ विद्यार्थी दर्ज किए गए थे, जिसमें ३९४२३ विद्यार्थी उपस्थित थे, जिसमें ३००८ विद्यार्थी पास हुए है । इस परीक्षा के दौरान कुल ८ अनियमितता के केस दर्ज किए गए थे । अहमदाबाद शहर और ग्रामीण के कुल २६२३ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी इसमें २३४ विद्यार्थी पास हुए थे । जबकि सामान्य प्रवाह में अहमदाबाद के ४५८९ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें २३५० विद्यार्थी पास हुए है, जबकि एसएससी की परीक्षा में ४९,१७१ विद्यार्थी में से १३६२० विद्यार्थी पास हुए है । कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह में कुल ४३६८९ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसका ३७.१५ प्रतिशत परिणाम जारी किया गया है । एसएससी में कुल ८०९०० फैल विद्यार्थियों में से ५३२८९ विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे । मार्च-२०१७ में ली गई परीक्षा में एक या दो विषय में फैल विद्यार्थी पूरक परीक्षा देकर उनका वर्ष बचाया जा सकता है । एसएससी में गुजराती मीडियम का परिणाम २७.९ प्रतिशत और अंग्रेजी मीडियम का परिणाम २६.४ प्रतिशत रहा है ।

Related posts

હવે ગુજરાતીમાં પણ એન્જીનિયરીંગ કરી શકાશે

editor

ધોરણ-૧૦નું પરિણામ ૨૯ મેના દિવસે જાહેર કરાશે

aapnugujarat

ધોરણ-૯-૧૧ પરીક્ષા પદ્ધતિમાં ફેરફાર : ચાલુ સત્રથી જ અમલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1